सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
मंगलौर। हरिद्वार जिले के ग्राम थिथौला में छींटाकशी को लेकर दो पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कोतवाली मंगलौर पुलिस को मौके पर पहुंचकर 12 आरोपियों को गिरफ्तार करना पड़ा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 170 B.N.S.S. के तहत सभी को हिरासत में लिया और 126,135 B.N.S.S. के तहत फरार आरोपियों का चालान किया।
————-
झगड़े की असली वजह क्या थी?
मिली जानकारी के मुताबिक, गांव में एक युवक द्वारा दूसरे पक्ष की महिलाओं पर छींटाकशी (अशोभनीय टिप्पणी) की गई। इस पर आपत्ति जताने पर मामला गर्मा गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडे चलने लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

झगड़े की सूचना मिलते ही कोतवाली मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ रहे 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो मामला गंभीर अपराध में बदल सकता था।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची

1. शहनवाज पुत्र हाजी शरीफ 2. शाकिर पुत्र जमशेद
3. अदनान पुत्र शमशाद 4. जैद पुत्र जुल्फकार 5. अनस पुत्र शमशाद 6. महोतसीन उर्फ मोती पुत्र शरीफ
7. जुल्फकार पुत्र हासिम 8. फुरकान पुत्र हासिम 9. नाजिम पुत्र हासिम 10. मौ0 सहबान पुत्र सुलेमान
11. साकिब पुत्र कासिम 12. हुसैन पुत्र हाजी शराफत
(सभी आरोपी ग्राम थिथौला, मंगलौर के निवासी हैं।)
पुलिस की सख्त कार्रवाई, झगड़े वालों की निकाली बारात!
कोतवाली मंगलौर पुलिस ने गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए। पकड़े गए आरोपियों को थाने लाने के दौरान गांव में घुमाया गया, जिससे अन्य लोग भविष्य में इस तरह की हरकत करने से बचें।

अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। संज्ञेय अपराध की आशंका के चलते पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम
उ0नि0 नवीन चौहान हे0कानि0 शूरबीरकानि0 संजयकानि0 बलवीरकानि0 दिनेश शर्माहो0गा0 विवेकपीआरपी आशीष
पुलिस का सख्त संदेश – शांति भंग करने वालों को नहीं मिलेगी छूट!
कोतवाली मंगलौर पुलिस ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने गांववासियों से भी अपील की है कि वे आपसी विवाद को बढ़ाने के बजाय शांतिपूर्ण ढंग से हल करें।
—————————–👇👇👇——————————
👉 “क्या इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस का सख्त रवैया सही है? अपनी राय कमेंट में दें!”
यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सनसनीखेज हादसा: RPF सिपाही ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस!
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं !
👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

