हरिद्वार पुलिस द्वारा मोहम्मदपुर झाल में दबोचे गए हथियारबंद आरोपी युवकहरिद्वार पुलिस द्वारा मोहम्मदपुर झाल में दबोचे गए हथियारबंद आरोपी युवक

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार/मंगलौर, मई 2025 – कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस की प्रोएक्टिव कार्यशैली एक बार फिर चर्चा में है।

चौकी नारसन पुलिस ने समय रहते बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए 10 हथियारबंद युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी आपराधिक घटना होने से बच गई।

दिनांक 20 मई 2025 को नारसन चौकी पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि मोहम्मदपुर झाल के पास कुछ युवक लाठी, डंडे और लोहे की रॉड के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी एसआई हेमदत्त भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस को आता देख कई युवक खेतों की ओर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 10 युवकों को मौके से दबोच लिया। उनके पास से लाठी-डंडे और लोहे की रॉड बरामद की गईं। वहीं मौके पर छोड़ी गई 3 मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने सीज कर लिया है।

विवाद की जड़: एक शादी समारोह

पूछताछ में खुलासा हुआ कि कुछ दिन पूर्व मुजफ्फरनगर में एक शादी समारोह के दौरान इन युवकों की अन्य पक्ष के युवाओं से कहासुनी और मारपीट हो गई थी। उसी का बदला लेने के लिए यह पूरा समूह हथियारों के साथ मोहम्मदपुर झाल के पास एकत्रित हुआ था। उन्हें सूचना मिली थी कि उनका विरोधी पक्ष काली गाड़ी से वहां से गुजरने वाला है।

फाइल फोटो सांकेतिक

पुलिस की तत्परता से एक संभावित हिंसक झड़प या गंभीर अपराध को समय रहते रोक दिया गया। फिलहाल, फरार युवकों की तलाश जारी है और सीज किए गए वाहनों के नंबरों के आधार पर पहचान की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

1. अमित पुत्र धर्मेन्द्र – लिब्बरहेड़ी, मंगलौर (उम्र 23 वर्ष) 2. बिलकिश पुत्र जोगेन्द्र – लिब्बरहेड़ी (उम्र 18 वर्ष)

3. रामधन पुत्र जोगेन्द्र – लिब्बरहेड़ी (उम्र 18 वर्ष)

4. अमन पुत्र विजेन्द्र – लिब्बरहेड़ी (उम्र 21 वर्ष)

5. ऋषभ पुत्र स्व. राजेन्द्र – लिब्बरहेड़ी (उम्र 23 वर्ष)

6. परिक्षित कुमार पुत्र संजय कुमार – जमालपुर, कनखल (उम्र 24 वर्ष)

7. अभिषेक पुत्र रणधीर – लिब्बरहेड़ी

8. यशपाल पुत्र अतर सिंह – ग्राम देहरा, सहारनपुर (उ.प्र.)

9. अरविंद पुत्र लाल कमल – लिब्बरहेड़ी

10. लालकमल पुत्र ज्ञानचंद – लिब्बरहेड़ी

पुलिस टीम की मुस्तैदी

SI हेमदत्त भारद्वाज (चौकी प्रभारी, नारसन)

कांस्टेबल सुधीर

कांस्टेबल पंकज

होमगार्ड अवधेश

PRD जवान आदेश

हरिद्वार की ताजा और विश्वसनीय खबरें पढ़ते रहें। हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करें और सुरक्षा से जुड़े अपडेट सबसे पहले पाएं।

यह भी पढ़ें 👉 आईआईटी रुड़की गेट पर हंगामा कर रहे तीन युवक गिरफ्तार, हरिद्वार पुलिस ने की सख्त कार्यवाही…

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *