हरिद्वार में पकड़े गए गौकशी के आरोपी के पास से बरामद 100 किलो गोमांस और गौवंश के अवशेषहरिद्वार में पकड़े गए गौकशी के आरोपी के पास से बरामद 100 किलो गोमांस और गौवंश के अवशेष

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार जनपद के कोतवाली रानीपुर और बहादराबाद थाना क्षेत्रों में गौकशी को लेकर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। एक तरफ जहां 100 किलो गोमांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरी ओर लंबे समय से गौकशी में संलिप्त एक अपराधी को जिला बदर किया गया है। दोनों घटनाएं 6 अगस्त 2025 को सामने आईं और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदेश साफ दे दिया कि गौकशी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पहली कार्रवाई: 100 किलो गोमांस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

थाना बहादराबाद की चौकी शांतरशाह प्रभारी उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे। तभी ग्राम भौरी डेरा के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग नदी किनारे गौकशी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत घेराबंदी कर दबिश दी। मौके पर एक व्यक्ति को चाकू सहित दबोच लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

पकड़े गए आरोपी का नाम:

इस्लाम पुत्र जमील, निवासी ग्राम रनसुरा, थाना लक्सर, उम्र 35 वर्षफरार आरोपी:शाहरुख पुत्र मुन्तयाज, निवासी ग्राम रनसुरा, उम्र करीब 30 वर्षपुलिस टीम ने मौके से लगभग 100 किलो गोमांस, गाय का सिर, खाल, कुल्हाड़ी, और अन्य गौवंश के अवशेष बरामद किए। मांस के सैंपल लेकर पशु चिकित्सक की निगरानी में बाकी मांस को नष्ट किया गया। आरोपी इस्लाम के खिलाफ थाना बहादराबाद में मुकदमा अपराध संख्या 314/25 धारा 3/5/11 गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई।

दूसरी कार्रवाई: गौकशी के आदतन आरोपी ‘मोईन’ को एक महीने के लिए जिला बदर किया गया

कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में मोईन पुत्र सलीम नामक युवक लंबे समय से गौकशी जैसे अपराधों में संलिप्त था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रानीपुर पुलिस ने मोईन के खिलाफ गुंडा अधिनियम में कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी को जिला बदर की रिपोर्ट सौंपी थी।पुलिस की सख्त पैरवी के चलते 28 जुलाई 2025 को मा. अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आरोपी को एक माह के लिए जिला बदर करने के आदेश पारित किए गए।

आदेश के अनुपालन में 6 अगस्त को क्या हुआ?

कोतवाली रानीपुर पुलिस ने पूरे गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी कराते हुए मोईन को हरिद्वार जिले की सीमा से बाहर भेज दिया। इस कार्यवाही का मकसद क्षेत्र में मौजूद अन्य अपराधियों को चेतावनी देना था। जिला बदर आरोपी का विवरण:मोईन पुत्र सलीम, निवासी ग्राम सलेमपुर, कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार पुलिस टीम:प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारीउ.नि. विकास रावत (चौकी प्रभारी, गैस प्लांट)हे.का. गोपीचंदका. इन्द्र सिंह

पुलिस का संदेश साफ: गौकशी करने वालों को नहीं मिलेगी राहत

हरिद्वार पुलिस की यह दोहरी कार्रवाई यह साफ कर देती है कि गौकशी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एक ओर अपराधी को जिला बदर किया गया, तो दूसरी ओर मौके पर पकड़े गए आरोपी को साक्ष्य सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा तेजी से उठाए गए कदमों से यह संदेश पूरे क्षेत्र में फैल गया है कि ऐसे अपराधों के लिए अब ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉बाढ़ का तांडव! डिस्टिलरी में पानी का सैलाब, 52 लोग मौत के मुंह से निकाले गए!

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *