सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
रुड़की।आदित्य निवासी जगजीतपुर थाना कनखल ने रविवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार को दोपहर 3:30 बजे वह किसी काम से भगवानपुर कस्बे में आया था। इस दौरान कस्बे के देसी ठेके के पास दो व्यक्तियों ने उसकी स्कूटी छीन ली।

उन लोगों ने बताया था कि लोन की किस्त जमा न होने के कारण उनकी गाड़ी को कब्जे में लिया है। पीड़ित ने भगवानपुर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करने की शिकायत की है। थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच जारी है।

