सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
लक्सर रिपोर्टर (फ़रमान खान)
लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल, गोलियां और इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
आरोपी अपने मेडिकल स्टोर किशनपुर पुहाना थाना भगवान पुर से नशे की गोलियां, कैप्सूल और इंजेक्शन लाता था और यंहा लोगो को ऊंचे दामों में बेचता था। पुलिस तस्कर के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है।
लक्सर कोतवाली पुलिस ने नशे और नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि लक्सर क्षेत्र में प्रतिबंधित कैप्सूल, गोलियां और इंजेक्शन मिलने की सूचना मिल रही थी।
जिसके बाद हेड कांस्टेबल रियाज अली व पंचम प्रकाश सहित टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को एक व्यक्ति नाहिद पुत्र शहीद निवासी किशनपुर पुहाना थाना भगवानपुर को चैकिंग के दौरान भुरनी रोड़ से गिरफ्तार किया गया।

तलाशी लेने पर उसके कब्जे से प्रतिबंधित कैप्सूल व प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन टैबलेट सीरप बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी नाहिद द्वारा बताया गया कि वह किशनपुर पुहाना से नशीली दवाईयां बेचने के लिए लक्सर लाता है।
वहां से उसे नशीली दवाईयां काफी कम कीमत पर उपलब्ध हो जाती है। जिसे वह थोडी-थोडी मात्रा मे नशे के आदि लोगो को अच्छी कीमत मे बेचता है।
पुलिस नशा तस्कर के नेटवर्क के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है। तथा आरोपी को मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया।
पुलिस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला उपनिरीक्षक दीपक चौधरी हेडकांस्टेबल रियाज अली पंचम प्रकाश मनोज मिनांन आदि पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।