सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
Haridwar News: Big action by Haridwar Police उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को मजबूत करने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है। इसी अभियान के तहत थाना पिरान कलियर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने ग्राम शिवदासपुर तेलीवाला शिव मंदिर के पास से एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका, तलाशी लेने पर उसके पास 143 ग्राम अवैध पदार्थ बरामद हुआ। मौके पर ही उसे हिरासत में ले लिया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विपिन कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार, निवासी ग्राम तेलीवाला, थाना पिरान कलियर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई। इस संबंध में थाना पिरान कलियर में मु0अ0स0 52/25, धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस ऑपरेशन को सफल बनाने में पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमें उप-निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबल अजब सिंह और पीआरडी अमजद शामिल रहे। हरिद्वार पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है और नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यरत है।
यह भी पढ़ें 👉 लक्सर में अवैध शराब के खेल का भंडाफोड़, 10 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार !

