आईपीएस श्वेता चौबे को मिला SKOCH अवॉर्ड, 'ऑपरेशन पिंक' से रचा इतिहासऑपरेशन पिंक' से रचा इतिहास
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

Pauri News : आईपीएस श्वेता चौबे को मिला SKOCH अवॉर्ड उत्तराखंड पुलिस में स्मार्ट पुलिसिंग के तहत किए गए बेहतरीन प्रयासों के लिए आईपीएस अधिकारी श्वेता चौबे को SKOCH अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने “ऑपरेशन पिंक प्रोजेक्ट” चलाकर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए। इस पहल के तहत जिलेभर में पिंक यूनिट्स का गठन किया गया, जहां महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं और महिलाओं को आत्मरक्षा और सुरक्षा के गुर सिखाए।

दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड प्रदान किया गया। वर्तमान में आइआरबी की सेनानायक श्वेता चौबे ने इसे उत्तराखंड पुलिस की स्मार्ट पुलिसिंग का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि एसएसपी रहते हुए उन्होंने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और इसके लिए व्यापक स्तर पर महिला पुलिस अधिकारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई।

इस प्रोजेक्ट के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिंक यूनिट्स गठित की गईं, जिनका काम स्कूल-कॉलेज परिसरों के बाहर निगरानी रखना, कानून व्यवस्था बनाए रखना और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखना था। साथ ही, इन यूनिट्स ने छात्राओं को गुड टच-बैड टच, साइबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्विटर, इंस्टाग्राम व फेसबुक के सुरक्षित उपयोग की ट्रेनिंग दी।

इस अभियान की बदौलत 100 से अधिक स्कूल-कॉलेजों की 10,000 से ज्यादा छात्राओं तक पुलिस पहुंचने में सफल रही, जिससे उनमें सुरक्षा की भावना मजबूत हुई। आईपीएस श्वेता चौबे की इस पहल को पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों ने भी सराहा और उनके कार्यों की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉 अवैध खनन पर प्रशासन की सख्त Action, मौके पर मिली बड़ी मात्रा में सामग्री

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *