फर्राटा रेस में जोया और शॉटपुट में सोनम ने मारी बाजीशॉटपुट में सोनम ने मारी बाजी
Listen to this article

रुड़की । एसएसडीपीसी डिग्री कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं की शुरुआत गुरुवार को नेहरू स्टेडियम में हुई, जहां छात्राओं ने अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान 100 मीटर फर्राटा दौड़ में जोया सदफ ने बाजी मारी, जबकि शॉटपुट प्रतियोगिता में सोनम ने पहला स्थान हासिल किया।

दौड़ प्रतियोगिताओं में दिखा जोश

100 मीटर दौड़: जोया सदफ (प्रथम), स्वाति (द्वितीय), शिवी शर्मा (तृतीय)

200 मीटर दौड़: शोषित (प्रथम), स्वाति (द्वितीय), आंचल (तृतीय)

400 मीटर दौड़: स्वाति (प्रथम), शोषित (द्वितीय), सिमरन (तृतीय)

अन्य खेलों में भी दिखी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा

शॉटपुट: सोनम (प्रथम), भारती (द्वितीय), खुशी (तृतीय)डॉट बोर्ड: आंचल (प्रथम), रुकैया (द्वितीय), सरिता (तृतीय)कैरम: नुसरत (प्रथम), मानसी (द्वितीय), रुकैया (तृतीय)शतरंज: रुकैया (प्रथम), सिमरन (द्वितीय), इरफाना (तृतीय)स्लो साइकिल रेस: रुकैया (प्रथम), इरफान (द्वितीय), सुहानी (तृतीय)बैडमिंटन: शीतांजुम (प्रथम), सना (द्वितीय), रुकैया (तृतीय)

उत्साहवर्धन को पहुंचे गणमान्य

इस शानदार आयोजन में प्रबंध समिति के सचिव सौरभ भूषण, प्राचार्य डॉ. अनुपमा गर्ग, प्रतियोगिता समन्वयक अलका आर्य, क्रीड़ा प्रभारी अंजलि प्रसाद, सह-समन्वयक डॉ. असमां सिद्दीकी, सह प्रभारी डॉ. रुचि सिंह, कोच कूब खान और नगमा समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का माहौल जोश और उमंग से भरा रहा। छात्राओं की खेल प्रतिभा और प्रतिस्पर्धा को देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।

यह भी पढ़ें 👉 महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज फिर लगी आग, दमकल विभाग ने तुरंत पाया काबू

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *