सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार के गोविंदपुरी इलाके में गोविंदघाट के पास सोमवार को एक लगभग 60 वर्षीय महिला का शव मिला। शव को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया और घटनास्थल को सुरक्षित किया।
फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला की पहचान व मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें 👉रबर फैक्ट्री में श्रमिक झुलसा, मुआवजे की मांग उठी