सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
रिपोर्टर फ़रमान खान
लक्सर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
गिरफ्तारी और बरामदगी

लक्सर कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग चोरी की बाइक बेचने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राकेश (पुत्र हरि सिंह, निवासी गांव दौड़बसी, थाना पथरी) और मनोज (पुत्र तेल्लू राम, ग्राम बाखरपुर, कोतवाली लक्सर) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की।
पुलिस की कार्रवाई
कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, लोकपाल परमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल वीरेंद्र, अमित तोमर, संजय पवार, अरुण सिंह, देवेंद्र सहित अन्य पुलिस कर्मियों का अहम योगदान रहा।
यह भी पढ़ें 👉 लक्सर पुलिस ने फाइनेंस कर्मी से लूटपाट करने वाले गिरोह का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार