'मेरे हस्बैंड की बीवी' का ट्रेलर रिलीज, अर्जुन कपूर के लिए मुसीबत बनीं रकुल और भूमि...'मेरे हस्बैंड की बीवी' का ट्रेलर

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

मुंबई: अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को जैकी भगनानी और वाशु भगनानी ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

क्या है ट्रेलर की कहानी?

फिल्म में अर्जुन कपूर एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में हैं, जिसकी पूर्व पत्नी (भूमि पेडनेकर) अपनी याददाश्त खो देती है। जब उसे पुरानी बातें याद आती हैं, तो वह अर्जुन को फिर से अपना पति मानने लगती है, जबकि अर्जुन की होने वाली पत्नी (रकुल प्रीत सिंह) पहले से ही उनकी जिंदगी में मौजूद है। इसके बाद अर्जुन की जिंदगी में जबरदस्त उथल-पुथल मच जाती है।

सोशल मीडिया रिएक्शन:

पॉजिटिव रिएक्शन:

एक यूजर ने लिखा, “ये सचमुच हंसी-ठिठोली की शानदार सवारी होने वाली है।” एक अन्य ने कहा, “भाई अपना दिल तो यूट्यूबर और कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने जीत लिया।”कुछ लोगों को पहली बार अर्जुन की कोई फिल्म पसंद आई है।

नेगेटिव रिएक्शन:

एक यूजर ने लिखा, “मेरी जिंदगी का पहला ट्रेलर, जिसे मैंने बीच में ही बंद कर दिया।”

कुछ लोगों को फिल्म की कॉमेडी और कहानी खास पसंद नहीं आई।

स्टार कास्ट और किरदार:

अर्जुन कपूर – मुख्य भूमिका भूमि पेडनेकर – अर्जुन की पूर्व पत्नीरकुल प्रीत सिंह – अर्जुन की होने वाली पत्नी हर्ष गुजराल – अर्जुन के दोस्त का किरदार (बॉलीवुड डेब्यू)टीकू तलसानिया – अहम किरदार

डायरेक्टर और प्रोडक्शन:

निर्देशक: मुदस्सर अजीजप्रोड्यूसर: जैकी भगनानी, वाशु भगनानीबैनर: पूजा एंटरटेनमेंट

आने वाली फिल्में:

अर्जुन कपूर: नो एंट्री 2 में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगे।रकुल प्रीत सिंह: दे दे प्यार दे 2 में अजय देवगन के साथ दिखेंगी।भूमि पेडनेकर: वेब सीरीज ‘दलदल’ में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी, जो अगले साल अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

यह भी पढ़ें 👉 बसंत पंचमी पर पतंगबाजी बनी खतरा: छतों से गिरने का डर, चाइनीज मांझे ने मचाया कहर

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *