सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
रिपोर्टर फरमान खान
रुड़की । नगर पंचायत पीरान कलियर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और 9 वार्डों के पार्षदों ने स्थानीय हज हाउस में आयोजित भव्य समारोह में शपथ ग्रहण की। यह कार्यक्रम लक्सर विधायक मो. शहजाद और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान लक्सर बसपा विधायक मो. शहजाद, नगर पंचायत पीरान कलियर के अधिशासी अधिकारी कुलदीप चौहान, बसपा प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल, बसपा प्रदेश महासचिव डॉ. नाथीराम, नवनिर्वाचित बसपा नगरपालिका लक्सर अध्यक्ष संजीव कुमार नीटू, बसपा लक्सर नगर अध्यक्ष देवेश राणा, मास्टर राजेश गौतम, शमीम प्रधान, रियाजुल हसन, इस्तकार अली समेत नगर पंचायत और आसपास के गांवों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अध्यक्ष व पार्षदों को दिलाई गई शपथ

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्षा नसीमा (पत्नी सलीम प्रधान) और सभी 9 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षदों को क्रमवार शपथ दिलाई। समारोह में मौजूद नागरिकों और स्थानीय बसपा पदाधिकारियों ने पुष्पहारों से अतिथियों का स्वागत किया।
नगर विकास में सहयोग की अपील

शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्षा नसीमा ने नगर के विकास में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी नवनिर्वाचित पार्षद एकजुट होकर क्षेत्र के उत्थान के लिए कार्य करें।
विधायक मो. शहजाद ने बताया ऐतिहासिक दिन
लक्सर विधायक मो. शहजाद ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह नई टीम नगर पंचायत पीरान कलियर की तस्वीर बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने नगर के बुद्धिजीवियों से चर्चा कर विकास योजनाओं को साकार करने का आह्वान किया और राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने स्वच्छता अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने की आवश्यकता बताई।
नगर की जनता को बेहतर सुविधाओं का भरोसा इस शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही नगर पंचायत पीरान कलियर के विकास की नई राह खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय जनता को नई टीम से बेहतर नागरिक सुविधाओं और स्वच्छ, सुंदर नगर की अपेक्षा है।
यह भी पढ़ें 👉 🔥 ब्रेकिंग: Madhya Pradesh में मिराज 2000 क्रैश! आग के गोले में बदला लड़ाकू विमान…
।

