स्कूल विवाद ने लिया बड़ा रूप, 10 लोगों पर मारपीट और जातिसूचक शब्दों का केस दर्जमारपीट और जातिसूचक शब्दों का केस दर्ज

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

रुड़कीSchool dispute took a big turn थाना क्षेत्र के ज्योतीगढ़ गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके बेटे के साथ मारपीट की गई और जातिसूचक शब्द कहे गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना 3 फरवरी की है, जब छात्र अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज मानुवास में पढ़ाई के लिए गया था। वहां बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दूसरे पक्ष के बच्चों ने अपने अभिभावकों को बुला लिया, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने छात्र के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।

पुलिस ने विजेंद्र कुमार की तहरीर पर साहिल, साकिब, आशु, मुकमिल, सौरभ, हसिभ, मोहीन, मररूल, अभिषेक, और सौरभ (सभी निवासी दादूवास, थाना भगवानपुर, हरिद्वार) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि जांच जारी है और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉 हाथियों का रातभर तांडव ! Gadowali-Missarpur में फसलें रौंदी, किसान बेबस

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *