सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
ब्लड डोनर ऋषिकेश टीम के संस्थापक ने अब तक 10,000 से अधिक लोगों की मदद की, 35 बार कर चुके हैं रक्तदान
ऋषिकेश के सीताराम धाम तपोवन निवासी रोहित बिजल्वाण ने समाजसेवा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। ब्लड डोनर ऋषिकेश टीम के संस्थापक रोहित अब तक 10,000 से अधिक जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा चुके हैं। उनके पास रोजाना 20 से 25 बार खून की जरूरत के फोन कॉल आते हैं, और हर बार वह मदद के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं।
2018 में हुई थी शुरुआत
रोहित ने बताया कि 2018 में उनके दोस्त का देर रात 2:30 बजे फोन आया, जिसमें बी पॉजिटिव ब्लड डोनर की जरूरत बताई गई। आस-पास काफी खोजने के बाद रात 3 बजे उन्हें एक डोनर मिला, लेकिन वाहन सुविधा न होने के कारण वह डोनर को पैदल ही निर्मल अस्पताल लेकर गए। उस घटना के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना शुरू किया और धीरे-धीरे लोगों की मदद का सिलसिला बढ़ता गया।
28 अगस्त 2018 को उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया, जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों को रक्तदान की सुविधा उपलब्ध कराना था। तब से लेकर अब तक यह ग्रुप 10,000 से अधिक लोगों की मदद कर चुका है।
समाजसेवा का जुनून
रोहित बिजल्वाण अब तक 35 बार रक्तदान कर चुके हैं। उनकी टीम के सदस्यों ने भी कई बार रक्तदान करके लोगों की जान बचाई है। रोहित कहते हैं, “हर जरूरतमंद की मदद करना ही मेरी प्राथमिकता है। मुझे खुशी होती है जब किसी की जान बचाने में योगदान दे पाता हूं।”
सम्मान और पहचान
रोहित के इस निस्वार्थ कार्य के लिए उन्हें बिहार, राजस्थान, गुजरात, मुजफ्फरनगर, रुड़की और नजीबाबाद जैसे कई स्थानों पर नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें सम्मानित किया। आज उन्हें हर कोई “रक्तमित्र रोहित बिजल्वाण” के नाम से जानता है।
रोहित बिजल्वाण का यह प्रयास समाज को एक नई दिशा और प्रेरणा देता है। उनका सपना है कि कोई भी व्यक्ति खून की कमी के कारण अपनी जान न गंवाए।

