सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
Haridwar News , 25 फरवरी। शिवालिक नगर में दो दिन पहले हुई विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या के मामले में हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया था, जिसके आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
क्या है पूरा मामला?

23 फरवरी को शिवालिक नगर क्षेत्र में रश्मि नाम की विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलते ही रानीपुर पुलिस और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। उसी रात मृतका के भाई कपिल ने कोतवाली रानीपुर में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि रश्मि की शादी 2019 में हरित उर्फ बिट्टू से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास-ससुर द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पति द्वारा कई बार मारपीट भी की गई और लगातार पैसों की मांग की जा रही थी। परिजनों का आरोप है कि इसी कारण रश्मि की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप दिया गया।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति हरित उर्फ बिट्टू, सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा (धारा 80(2) बीएनएस) दर्ज किया और ASP सदर को जांच सौंपी गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने सबूत जुटाने शुरू किए और 24 फरवरी को आरोपी पति हरित उर्फ बिट्टू को एच क्लस्टर, शिवालिक नगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है, जिससे पूरे मामले का सच सामने आ सके।
गिरफ्तार आरोपी:
हरित उर्फ बिट्टू पुत्र शीशपाल, निवासी शिवालिक नगर, रानीपुर, हरिद्वार
पुलिस टीम:
ASP सदर जितेंद्र चौधरी (विवेचक)
व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत
उ0नि0 विकास रावत
हे0का0 गोपीचंद
हरिद्वार पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की संलिप्तता की जांच के लिए साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।
यह भी पढ़ें 👉 शिवालिक नगर में सनसनी: 22 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर खत्म की अपनी जिंदगी !