सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जनपद में लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त अभियान जारी है। इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस ने बीते 24 घंटों के भीतर अवैध देशी शराब की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को धर दबोचा।

यह गिरफ्तारी दो अलग-अलग स्थानों से की गई, जिनमें पहला रेलवे पटरी के पास स्थित एक गुरुद्वारे के समीप का क्षेत्र था, जबकि दूसरी गिरफ्तारी शेफ पार्किंग गेट के बाहर ऋषिकुल तिराहे के पास से हुई। दोनों ही स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पर पुलिस की टीम ने त्वरित एक्शन लिया और मौके से 43 टैट्रा पैक देशी शराब बरामद की।
रेलवे पटरी के पास से पकड़ा गया ‘झण्डू’

पहली गिरफ्तारी में आरोपी बिजेन्द्र उर्फ झण्डू, निवासी झुग्गी-झोपड़ी, गुरुद्वारे के पास, ललतारौपुल, कोतवाली नगर, को पुलिस ने 22 टैट्रा पैक देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी लंबे समय से इस अवैध धंधे में लिप्त था और स्थानीय स्तर पर शराब की तस्करी में सक्रिय था।
ऋषिकुल तिराहे से दबोचा गया ‘घोचु’
दूसरे आरोपी का नाम आशु गुप्ता उर्फ घोचु है, जो विकास कॉलोनी, कोतवाली नगर का रहने वाला है। उसे शेफ पार्किंग के बाहर ऋषिकुल तिराहे के पास से 21 टैट्रा पैक अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी पर पूर्व में भी शराब से संबंधित मामलों में संलिप्तता के आरोप हैं।
पुलिस टीम की सक्रियता से रोकी गई तस्करी
इस पूरी कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम देने में पुलिस टीम के सदस्यों ने पूरी तत्परता दिखाई। टीम में शामिल थे:कांस्टेबल आनंद तोमर कांस्टेबल अनिल कुमार कांस्टेबल हरीश रतूड़ी कांस्टेबल सुमित

पुलिस की सक्रियता और समय पर कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि शहर में नशे का कारोबार करने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं बची है।
क्या कहता है पुलिस प्रशासन?
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, “हरिद्वार में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह समाप्त करने के लिए पुलिस लगातार निगरानी और धरपकड़ कर रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
अगर आप चाहते हैं कि हरिद्वार को नशा मुक्त बनाया जाए, तो इस खबर को अधिक से अधिक शेयर करें और समाज को जागरूक करने में योगदान दें। अगर आपके आसपास किसी प्रकार की नशे से जुड़ी गतिविधि हो रही है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दें।
यह भी पढ़ें 👉 बड़ी वारदात टली: हरिद्वार पुलिस ने शादी विवाद के बदले की साजिश को समय रहते किया नाकाम…
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

