"हरिद्वार पुलिस द्वारा पकड़े गए फायरिंग आरोपी की गिरफ्तारी की तस्वीर, खानपुर थाना क्षेत्र""हरिद्वार पुलिस द्वारा पकड़े गए फायरिंग आरोपी की गिरफ्तारी की तस्वीर, खानपुर थाना क्षेत्र"

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…

हरिद्वार ज़िले के खानपुर थाना क्षेत्र से एक गंभीर आपराधिक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गांव लालचंद वाला में सर्कस लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर धर दबोचा। यह मामला दिनांक 2/3 अगस्त 2025 की रात सामने आया जब डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लालचंद वाला में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है।

सूचना मिलते ही थाना खानपुर पुलिस तत्काल हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक के भाई की तहरीर पर थाना खानपुर में मुकदमा अपराध संख्या 173/25 धारा 109(1), 115(2), 351(2), 352 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी और पूछताछ का खुलासा

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। सुरागरसी और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुशील पुत्र महेन्द्र (उम्र 53 वर्ष), निवासी ग्राम लालचंद वाला को प्रहलादपुर अनाज मंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक देशी तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने गांव में सर्कस बंद कराने की धमकी दी थी। जब गांव का युवक वंश (पुत्र स्व. पप्पू उर्फ बलिहार) उससे बहस करने लगा, तो उसने उस पर गोली चला दी। आरोपी ने यह भी बताया कि वह युवक को जान से मारना चाहता था, लेकिन गोली उसके पैर में लगी। घटना के बाद गांव में भीड़ जुट गई, जिससे डरकर आरोपी मौके से फरार हो गया।

आरोपी का आपराधिक इतिहास:

गिरफ्तार किया गया आरोपी पहले भी गंभीर अपराधों में शामिल रह चुका है। वर्ष 2008 में धारा 302 और 201 आईपीसी के तहत हत्या के मामले में वह 18 साल जेल की सजा काट चुका है। कुछ महीने पहले ही वह जेल से रिहा हुआ था और वापस गांव आया था।

बरामद सामग्री:

  • एक देशी तमंचा (.315 बोर)
  • एक जिंदा कारतूस

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:

इस सफलता में थाना खानपुर की पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में शामिल थे:

  1. निरीक्षक रविन्द्र शाह – थानाध्यक्ष, थाना खानपुर
  2. उपनिरीक्षक समीप पाण्डे – चौकी प्रभारी, गोवर्धनपुर
  3. कांस्टेबल अरविन्द सिंह रावत
  4. कांस्टेबल बलवीर सिंह
  5. कांस्टेबल रितिक
  6. कांस्टेबल सुमित
  7. हेड कांस्टेबल चमन – एसओजी रुड़की से विशेष सहयोग

हरिद्वार पुलिस की तत्परता से बढ़ा जनता का भरोसा:

इस तेज़ कार्रवाई से हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता। 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी कर पुलिस ने आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार में बारिश बनी आफ़त! हनुमान मंदिर के सामने जलभराव से रास्ता बंद, नगर निगम बेपरवाह

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *