दो कुख्यात चोर गिरफ्तार, 25 मामलों में माल बरामदमाल बरामद ।
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ 👍

लक्सर (फ़रमान खान) दो कुख्यात चोर गिरफ्तार, 25 मामलों में माल बरामद लक्सर कोतवाली पुलिस ने ऐसे सेंधमारो को गिरफ्तार किया है, जिनके निशाने पर क्लॉथ शोरूम और ग्रोसरी स्टोर्स ही होते थे. इनके पास से बड़े स्पीकर एक लैपटॉप एक बायोमेट्रिक मशीन पीली धातु की चैन सफेद धातु की तगड़ी बिछुवे पायल लाखों के कपड़े सहित वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद किया गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण के अनुसार

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान जावेद पुत्र हबीब निवासी ग्राम मखियाली थाना मंडी जिला मुजफ्फरनगर व रवि सैनी पुत्र संजय कुमार निवासी केशव नगर तहसील रोड कोतवाली लक्सर के रूप में हुई है। यह ढाई दर्जन से भी ज्यादा सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दे चुके है।

कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया क्षेत्र में सेंधमारियों की बढ़ती वारदातों को देखते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला की देखरेख में सब इंस्पेक्टर लोकपाल परमार के नेतृत्व में एसआई नवीन चौहान कस्बा चौकी इंचार्ज व उपनिरीक्षक कमलकान्त रतूड़ी हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार शूरवीर तोमर कांस्टेबल अजीत तोमर धवज्वीर सिंह अनूप पोखरियाल अरूण नेगी की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था.

पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लग गई. इसी कड़ी में पुलिस को सूत्रों से इन शातिर सेंधमारो के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में आने की सूचना मिली थी. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर वहां पहुंचे दोनों आरोपियो को दबोच लिया।उनकी निशानदेही पर लाखों के कपड़े आइटम वगैरा बरामद किए गए, पूछताछ में उन्होंने कई वारदातों को अंजाम देने के बाद स्वीकारी।

उनकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके दुकान और घर से और भी चोरी गए सामान और एक गाड़ी बरामद की। इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है. इसकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉हरिद्वार में ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़, फाइनल मैच पर दांव लगा रहे तीन गिरफ्तार

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *