सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार । ज्वालापुर क्षेत्र में नगर नियंत्रण सर्विलांस सिस्टम की बैटरियों की चोरी की गुत्थी को पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया।
हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी से चोरी की इस वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। चोरों के कब्जे से OKAYA कंपनी की बैटरी और घटना में प्रयुक्त i-10 कार भी बरामद की गई है।
घटना का विवरण
वादी राहुल कुमार, जो कि कंपनी टेक्नीशियन (ऑप्टिमम प्राइवेट लिमिटेड, गुड़गांव) हैं और वर्तमान में बहादरपुर जट, थाना पथरी में रह रहे हैं, ने कोतवाली ज्वालापुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि राइस मिल तिराहा ज्वालापुर बाईपास पर लगे नगर निगरानी कैमरों की OKAYA 75-AH बैटरियों को अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं। इस आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में FIR संख्या 320/2025 अंतर्गत धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम की जांच और कार्रवाई
जांच के लिए गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से संदिग्धों की पहचान की। दिनांक 02-03 जुलाई 2025 की रात्रि में सेक्टर-2 क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को दबोचा गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बैटरी और i-10 कार बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान
1. जोगराज कुमार पुत्र रघुवीर सिंह
2. आकाश पुत्र राधेश्याम
3. गणेश गोस्वामी उर्फ नंदू पुत्र शिव गिरी(सभी निवासी ग्राम ब्रहमपुर, कोतवाली सिविल लाइन, रुड़की)
बरामदगी विवरण OKAYA कंपनी की चोरी की गई बैटरीघटना में प्रयुक्त i-10 कारपुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपित पूर्व में भी चोरी के मामलों में लिप्त रहे हैं और यह एक सुनियोजित चोरी थी जिसमें आरोपितों ने खाली इलाके में लगे सीसीटीवी उपकरणों को निशाना बनाया।
पुलिस टीम का सराहनीय प्रयास इस केस का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:उपनिरीक्षक नवीन नेगीकांस्टेबल महावीरकांस्टेबल अंकुर चौधरीकांस्टेबल अजय पंवारकांस्टेबल दीपक चौहानपुलिस अधीक्षक ने टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए अन्य थाना क्षेत्रों को भी सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें 👉 देखिए कैसे पुलिस की मुस्तैदी से दरगाह में छिपे थे सात मासूम — हापुड़ मदरसे से हुए थे लापता…
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!