सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार जिले के थाना झबरेड़ा क्षेत्र में बीते दिनों मंदिरों में हो रही चोरियों ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की गहन छानबीन और तकनीकी सर्विलांस की मदद से अंततः शातिर चोर सुल्तान अहमद उर्फ अली उर्फ पप्पू को हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार किया गया।
सिद्धपीठ श्री कन्हैया जी मंदिर से हुई थी चोरी की शुरुआत

दिनांक 14 मई 2025 को ग्राम बेहेडेकी सैदबाद स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री कन्हैया जी मंदिर से लड्डू गोपाल जी की पीतल की मूर्ति चोरी हो गई थी। इस मामले में थाना झबरेड़ा में अपराध संख्या 150/25 धारा 305(d) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी प्रकार की चोरी की घटनाएं भगवानपुर क्षेत्र से भी सामने आईं थीं।
सर्विलांस और पुराने रिकार्ड से मिली चोर की पहचान

पुलिस ने मंदिरों में चोरी के पुराने मामलों के डाटा को खंगालना शुरू किया। पता चला कि पिछले वर्ष सहारनपुर के शिव मंदिर से चांदी का नाग चुराने वाले आरोपी का हुलिया हाल ही में हुई चोरी से मेल खा रहा है। तकनीकी जांच में सामने आया कि आरोपी सुल्तान अहमद हाल ही में झज्जर, हरियाणा में रह रहा है।
हरियाणा से आरोपी गिरफ्तार, कबाड़ी को भी पकड़ा गया
पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए झज्जर में दबिश दी और सिलानी गेट चौक के पास से सुल्तान अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह चोरी का सामान कलियर क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ी को बेच चुका है।

इसके आधार पर कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी की गई, जहां से चोरी की गई मूर्तियां और अन्य मंदिर सामग्री बरामद की गई। चोरी का सामान खरीदने के आरोप में कबाड़ी के नाबालिग बेटे को भी संरक्षण में लिया गया है।
बरामद हुए मंदिरों से चोरी किए गए धार्मिक प्रतीक
बरामद सामग्री में शामिल हैं: लड्डू गोपाल की पीली धातु की मूर्तितांबे की नाग मूर्तियां (3 नग) चांदी का छत्रपीली धातु के घंटे (3 नग)पंचदीप, कलश, घंटी, धुबत्ती स्टैंड आदि
पुलिस टीम की सक्रियता से खुला बड़ा नेटवर्क
इस कार्रवाई में थाना झबरेड़ा के प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह, उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट और CIU रुड़की की टीम की अहम भूमिका रही।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:1. प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह 2. उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट 3. हेड कांस्टेबल रामवीर4. कांस्टेबल रणवीर5. कांस्टेबल महिपाल तोमर
धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें। किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। मंदिर समितियां CCTV और सुरक्षा उपायों को मजबूत करें।
यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार: महिला से हैवानियत करने वाला आरोपी रजत गंगनहर में मृत मिला, पुलिस जांच में जुटी…
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

