हरिद्वार सम्मान समारोह में डीएम और एसएसपी को सम्मानित करते श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराजहरिद्वार सम्मान समारोह में डीएम और एसएसपी को सम्मानित करते श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार | 25 जुलाई 2025 कांवड़ मेला 2025 की ऐतिहासिक सफलता के बाद श्री मनसा देवी चरण पादुका मंदिर परिसर, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल को अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।

यह आयोजन श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की संयुक्त पहल पर संपन्न हुआ, जिसमें प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अथक प्रयासों और अनुशासित कार्यशैली को सराहा गया।

कांवड़ मेला 2025: अनुशासन और व्यवस्था का प्रतीक

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने इस अवसर पर कहा,

“इस वर्ष का कांवड़ मेला इतिहास में सबसे अधिक अनुशासित, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहा। यह सभी विभागों की सामूहिक कार्यशैली, सतर्कता और समर्पण का प्रतिफल है।”

उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए श्रीमहंत रविंद्र पुरी का आभार व्यक्त किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि मेले के दौरान आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए सुरक्षा को बहुस्तरीय बनाया गया और पुलिस बल ने एक टीम की तरह कार्य किया।

“मेला क्षेत्र में हर पल की निगरानी की गई। लाखों श्रद्धालुओं की व्यवस्था करना बड़ी चुनौती थी, लेकिन समन्वय से यह सफलता संभव हुई।”

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने सीएम और प्रशासन की तारीफ की

श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज, जो अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष भी हैं, ने मेला संपन्न होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रशासन और पुलिस का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा,

“मेला क्षेत्र में हर पल की निगरानी की गई। लाखों श्रद्धालुओं की व्यवस्था करना बड़ी चुनौती थी, लेकिन समन्वय से यह सफलता संभव हुई।”

विशिष्ट अतिथि और अन्य सम्मानित अधिकारी

विशिष्ट अतिथि मेयर किरण जैसल ने भी श्रीमहंत का आभार जताते हुए सभी प्रशासनिक और पुलिस कर्मियों को बधाई दी।समारोह का संचालन एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने किया।समारोह में शामिल प्रमुख अधिकारी:एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंहएचआरडीए सचिव मनीष सिंहएमएनए नंदन कुमारएडीएम दीपेन्द्र सिंह ने गीए डीएम एफआर चौहानसिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहानसेनानायक सुरजीत सिंह पंवारएसपी क्राइम जितेंद्र मेहराएसपी सिटी पंकज गैरोलाएसपी जीआरपी तृप्ति भट्टसीएमओ डॉ. आरके सिंहकोतवाली प्रभारी रितेश शाहअमरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी

संत समाज की उपस्थिति और आशीर्वाद समारोह में श्रीमहंत रामरतन गिरी, महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी, श्रीमहंत राजगिरी, ट्रस्टी अनिल शर्मा सहित अनेक अखाड़ा प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रशासन के कार्यों की सराहना की और गंगा नगरी की व्यवस्था को उदाहरण बताया।

यह भी पढ़ें 👉 खनन माफियाओं पर लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो वाहन किए गए सीज…

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *