थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा जब्त की गई काली फिल्म और हूटर लगी स्कार्पियो वाहनथाना श्यामपुर पुलिस द्वारा जब्त की गई काली फिल्म और हूटर लगी स्कार्पियो वाहन

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार, 15 जून 2025। चारधाम यात्रा एवं आगामी कांवड़ मेला 2025 के मद्देनज़र हरिद्वार पुलिस द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन लगाम’ के अंतर्गत लगातार यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में थाना श्यामपुर पुलिस ने एक ऐसी स्कार्पियो वाहन को जब्त किया जिस पर अवैध रूप से काली फिल्म, हूटर, और VIP स्टीकर (विधायक/ब्लॉक प्रमुख) लगाए गए थे।

——-

चेकिंग के दौरान पकड़ में आई स्कार्पियो

Oplus_16777216

दिनांक 15 जून 2025 को श्यामपुर थाना अंतर्गत चण्डीघाट चौकी क्षेत्र में नियमित चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस की नज़र एक ब्लैक स्कार्पियो पर पड़ी। वाहन के शीशों पर गहरे रंग की काली फिल्म लगी हुई थी और आगे की ग्रिल पर अवैध हूटर भी फिट था। विशेष बात यह रही कि वाहन पर विधायक और ब्लॉक प्रमुख के नाम के स्टिकर भी चस्पा थे, जिससे यह एक प्रभावशाली व्यक्ति की गाड़ी प्रतीत हो रही थी।

——

जाँच में सामने आई सच्चाई

Oplus_16777216

थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा वाहन को रोका गया और तलाशी व पूछताछ की गई। इस दौरान वाहन में सवार चार युवक मिले जो कि छात्र थे। जांच में पाया गया कि ये युवक उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद से हैं और किसी दूर के ब्लॉक प्रमुख रिश्तेदार का नाम लेकर VIP स्टीकर का उपयोग कर रहे थे।

मौके पर ही की गई कानूनी कार्रवाई

Oplus_16777216

श्यामपुर पुलिस ने मौके पर ही:काली फिल्म और हूटर को हटवाया विधायक व ब्लॉक प्रमुख स्टीकर को उतारा वाहन को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कीइस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने पूरी कानून सम्मत प्रक्रिया अपनाई और युवकों को उचित चेतावनी दी।

हरिद्वार पुलिस का सख़्त संदेश

Oplus_16777216

‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत हरिद्वार पुलिस का साफ़ संदेश है कि किसी भी प्रकार की VIP दिखावा संस्कृति, अवैध वाहन संशोधन और यातायात नियमों की अवहेलना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Oplus_16777216

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत:चारधाम मार्गों पर सख़्त चेकिंग कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत हर संदिग्ध वाहन की जांच काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हॉर्न, अश्लील स्लोगन इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है।

ऑपरेशन लगाम: क्या है इसका उद्देश्य?

‘ऑपरेशन लगाम’ का उद्देश्य है:सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना फर्जी VIP संस्कृति पर रोक लगाना श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करना हरिद्वार की आत्मीय छवि को बनाए रखना

थाना श्यामपुर की यह तत्परता दर्शाती है कि हरिद्वार पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है। चारधाम यात्रा और कांवड़ मेला जैसे बड़े आयोजनों के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है।

यह भी पढ़ें 👉 फिर हुआ एक और क्रैश: केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत, सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल…

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *