सात लाख की धोखाधड़ी, चार के खिलाफ केस दर्जचार के खिलाफ केस दर्ज
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार । कनखल पुलिस ने मकान के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में चार लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि सौदा तय करने के बाद सात लाख रुपये हड़पकर धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

28 दिसंबर तक बैनामा करने की थी बात

कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में रुड़की के मोहनपुरा मोहम्मदपुर निवासी मोहित कुमार ने बताया कि अप्रैल 2022 में उसकी मुलाकात सोमवीर निवासी ग्राम मिस्सरपुर, थाना कनखल से हुई। सोमवीर ने जगजीतपुर में अपने जानकार संजीव निवासी शिव मंदिर पीठ बाजार, जगजीतपुर का दो मंजिला मकान दिखाया।

मकान का सौदा 14.50 लाख रुपये में तय हुआ, जिसके बाद अलग-अलग माध्यम से 7.06 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। मकान का बैनामा 28 दिसंबर 2023 तक करने की बात हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉 प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़, कई घायल, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील, PM संवेदना व्यक्त की

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *