सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
देहरादून। तीन वर्ष तक मासिक निवेश पर अच्छा लाभ मिलने का झांसा देकर कई निवेशकों से ठगी की गई। ठगी एलबीएस नगर कांवली में जनहित निधि लिमिटेड नाम से कार्यालय खोलकर हुई। मामले में कोर्ट के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। रूप देवी और शिव शंकर पासवान निवासी कांवली रोड ने कोर्ट में अपील की।
अपील में कहा कि कांवली में जनहित निधि लिमिटेड का वर्ष 2020 में कार्यालय खोला गया।
निवेशकों को बताया गया कि तीन वर्ष तक मासिक पांच हजार रुपये निवेश करने पर रकम काफी बढ़ाकर वापस दी जाएगी। दोनों पीड़ितों ने जुलाई 2020 में निवेश शुरू किया। जून 2023 में निवेश अवधि पूरी होने पर अपनी रकम और बढ़ी राशि मांगी। उन्हें राशि वापस नहीं की गई। लिगल नोटिस भेजे तो वह डाक से वापस आ गए। तब पीड़ितों के जांच कराने पर पता लगा कि इस कंपनी का कोई अस्तित्व नहीं है और न ही कोई शाखा है।
जबकि, आरोपियों ने कंपनी का मुख्यालय मुरादाबाद में बताया। पीड़ितों ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने सीधे केस दर्ज नहीं किया। तब कोर्ट की शरण ली। दोनों पीड़ितों ने कहा कि उनसे कुल 2.08 लाख रुपये की ठगी गई है।
कंपनी ने कई अन्य लोगों भी इस तरह ठगा है।
कोर्ट के आदेश पर मामले मे कंपनी के प्रबंधक, संचालक से जुड़े उमेश कुमार और श्यामा शर्मा निवासी कांवली रोड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शहर कोतवाल सीबीएस अधिकारी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें 👉 कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर युवती से किया दुष्कर्म, वीडियो बनाई …