सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
रुड़की, 21 फरवरी 2025 – District Magistrate heard the problems in Bharapur मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकताओं में शामिल “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने रुड़की के भारापुर गांव में जनता दरबार लगाया। इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें से कई का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
जनता दरबार में उठीं मुख्य समस्याएं और हुए समाधान
1️⃣ बाढ़ सुरक्षा – ग्रामीणों ने शिकायत की कि बारिश में रतमऊ नदी से बाढ़ आ जाती है, जिससे फसलें और घरों को नुकसान होता है। इस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निरीक्षण कर तटबंध बनाने का निर्देश दिया और शासन में प्रस्ताव भेजने की बात कही।
2️⃣ विकलांगों के लिए बैटरी रिक्शा – सोनू पुत्र शहीद और रशीद पुत्र मुनसाब ने बैटरी रिक्शा की मांग की, जिस पर समाज कल्याण अधिकारी को पात्र लोगों को जल्द से जल्द रिक्शा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
3️⃣ बिजली की समस्या – अकबर पुत्र नजीर ने अपने खेत और मंदिर के पास बिजली की तारें बहुत नीचे होने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को तुरंत जांच करने और आवश्यक सुधार करने का आदेश दिया।

4️⃣ सड़क और पानी निकासी की मांग – असलम ने गांव में जल निकासी की समस्या और हाइवे से बाईपास रोड की मांग रखी, जिस पर PWD विभाग को निर्देश दिए गए।
5️⃣ रतमऊ नदी पर पुल की मांग – उप प्रधान मोहम्मद अली शेर ने पुल निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिस पर जिलाधिकारी ने जल्द रिपोर्ट तैयार करने को कहा।
6️⃣ किसानों की फसल कटान की शिकायत – महबूब ने नदी के कारण खेतों के कटान की शिकायत की, जिस पर सिंचाई विभाग को निरीक्षण और समाधान के निर्देश दिए गए।
7️⃣ नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई – महिलाओं ने गांव में बढ़ते नशे को लेकर चिंता जताई, जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को 15 दिनों के भीतर सख्त कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा।
8️⃣ स्वास्थ्य सुविधाएं – कुछ ग्रामीणों ने गांव में मोबाइल मेडिकल वैन और स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की, जिस पर सीएमओ को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
9️⃣ राशन कार्ड और भूमि विवाद – शाहनूर ने राशन कार्ड में नाम कटने की शिकायत की, जिस पर डीएसओ को जांच के निर्देश मिले। वहीं, जमील निवासी भारापुर ने चक रोड पर कब्जे की शिकायत की, जिसे हल करने के लिए पटवारी को निर्देश दिया गया।
प्रशासन की सख्त निगरानी और जवाबदेही

जिलाधिकारी ने मौके पर ही अधिकारियों की उपस्थिति की समीक्षा की और वीडीओ, वीपीडीओ व लेखपाल से रिपोर्ट तलब की।
इन अधिकारियों की मौजूदगी रही अहम
“जनता दरबार में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह, उप जिलाधिकारी प्रेमलाल, समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। “
प्रशासन की पहल, जनता को राहत!
जनता दरबार में आईं 33 शिकायतों में से अधिकतर का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। प्रशासन की इस पहल से ग्रामीणों ने संतोष जताया और समाधान की उम्मीद जताई।
यह भी पढ़ें 👉 लक्सर में अवैध शराब के खेल का भंडाफोड़, 10 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार !