फरवरी में बढ़ते तापमान से परेशान किसान, गेहूं की फसल पर मंडराया संकटगेहूं की फसल पर मंडराया संकट
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

रुड़की । फरवरी महीने में अचानक बढ़ते तापमान ने क्षेत्रीय किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में लहलहा रही गेहूं की फसल पर अब समय से पहले पकने और उत्पादन कम होने का खतरा मंडराने लगा है। किसानों का कहना है कि यदि आने वाले दिनों में बारिश नहीं हुई और तापमान इसी तरह बढ़ता रहा, तो इस बार फसल को भारी नुकसान हो सकता है।

क्षेत्र के किसान रोहतास कुमार, बिरम सिंह, मदनपाल और धर्मेंद्र का कहना है कि गेहूं की फसल को इस समय ठंडे मौसम की जरूरत होती है, जबकि अधिक तापमान की आवश्यकता कटाई के समय पड़ती है। लेकिन इस बार तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण फसल की ग्रोथ सामान्य से काफी कम हुई है। किसानों का कहना है कि अगर तापमान यूं ही बढ़ता रहा तो गेहूं समय से पहले पकने लगेगा, जिससे उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा और फसल की गुणवत्ता भी खराब हो जाएगी।

कृषि विशेषज्ञ डॉ. शिवकुमार सिंह ने भी किसानों की चिंता को सही बताया है। उनके अनुसार, गेहूं के सही विकास के लिए ठंडा और संतुलित तापमान जरूरी होता है। अगर तापमान लगातार बढ़ता रहा तो फसल जल्दी पक सकती है, जिससे दाने सिकुड़ जाएंगे और पैदावार में भारी गिरावट आ सकती है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे समय-समय पर सिंचाई करें और नमी बनाए रखने के लिए फसल पर विशेष ध्यान दें।

किसानों की यह परेशानी बताती है कि बदलते मौसम का सीधा असर कृषि पर पड़ रहा है। ऐसे में सरकार और कृषि वैज्ञानिकों को इस समस्या का समाधान निकालने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है, ताकि किसान बेफिक्र होकर अपनी फसलों की देखभाल कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉 रेलवे का सख्त अभियान: बिना टिकट यात्रियों से ₹1.51 लाख की वसूली !

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *