सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
लक्सर रिपोर्टर (फ़रमान खान)
लक्सर नगर पालिका लक्सर नगर अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार नीटू के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन लक्सर नगर में हरिद्वार रोड स्थित मुखिया होटल में लक्सर बसपा विधायक मो शहजाद ने किया। इस अवसर पर हुई जनसभा की अध्यक्षता फारुख अली संचालन बसपा नेता मास्टर राजेश गौतम ने किया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए लक्सर विधानसभा बसपा विधायक मो शहजाद ने कहा कि बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार नीटू व सभी सभासदों की जीत सुनिश्चित है और कार्यकर्ता अब नगर पालिका अध्यक्ष की जीत का बड़ा रिकॉर्ड बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार नीटू के परिजनों ने शिक्षा के क्षेत्र में यहाँ की जनता की सेवा की है। और ख़ुद को यहाँ के लिए समर्पित किया है।स्थानीय लोगो मे शिक्षा की अलख जगाई है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि अब की बार संजीव कुमार नीटू को आशीर्वाद दो,वह पालिका को श्रेष्ठ पालिका के रूप में स्थापित करेंगे।

सभा को सम्बोधित करते हुए लक्सर बसपा विधायक मो शहजाद ने कहा कि जो विकास इन पाँच सालों में नही हुआ। वह विकास बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार नीटू के चुनाव जीतने के बाद होगा जिसमें शुगर मिल से निकलने वाली गंदगी बेहतरीन सडके बिजली पानी शिक्षा आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अब की बार जनता ने मन बनाया है कि सभी वार्ड और अध्यक्ष पद पर बसपा का परचम ही लहराएगा और जीत का अंतर बहुत बड़ा होने वाला है। कार्यकर्ता पूरे उत्साह में हैं,तो अब बसपा की जीत में कोई सन्देह नही रहा है।
कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों ने बसपा पार्टी ज्वाइन कर बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार नीतू के पक्ष में मतदान करने की अपील की बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार नीतू ने कहा कि इस बार लक्सर नगर की जनता ने मन बना लिया है की वरिष्ठ समाजसेवी बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार नीटू को ही नगर पालिका लक्सर का अध्यक्ष बनाने का भरकस प्रयास करेगी संजीव कुमार नीटू ने कहा कि मैंने और मेरे परिजनों ने जनता की सेवा की है और जनता का साथ आशीर्वाद भी मुझको पूरा मिला है ।
अब की बार जनता के आशीर्वाद से हमको अवसर मिला तो बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार नीटू इस पालिका को एक आदर्श पालिका बनायेंगे। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति को अच्छी तरह से जानती है कि किस प्रकार से उन्होंने दलित और पिछड़े वर्ग पर कुठाराघात किया है।
जनता उसको कभी माफ़ नहीं करेगी।संजीव कुमार नीटू ने जनता से फिर से जीत के लिए आशीर्वाद माँगा। सभा में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि लक्सर विधानसभा विधायक मोहम्मद शहजाद प्रदेश महासचिव बसपा डॉक्टर नाथीराम देवेश राणा मुनव्वर अली महबूब अली सुरेंद्र चंद्रपाल परवेज आलम तनवीर ठेकेदार चौधरी जसवीर सिंह राहुल चौधरी देवेंद्र नरेंद्र पाल सिंह शिवम कश्यप मोहित वर्मा काका सरदार निशान सिंह व सभासद प्रत्याशी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने नहीं कराया बिजली बिल का भुगतान, कैंप में पसरा सन्नाटा… ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ इसे भी पड़े 👇👇https://search.app/ExbpkF3A6A5r5hZJ8