"हरिद्वार पुलिस द्वारा इंटरस्टेट ऑटोलिफ्टर गैंग से बरामद चोरी की मोटरसाइकिलें""हरिद्वार पुलिस द्वारा इंटरस्टेट ऑटोलिफ्टर गैंग से बरामद चोरी की मोटरसाइकिलें"

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

कांवड़ मेला 2025 के दौरान हरिद्वार पुलिस लगातार सुरक्षा व निगरानी में लगी हुई है और इसी सतर्कता के चलते कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय ऑटोलिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। इनसे पूछताछ के आधार पर कुल 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। इनमें से अधिकतर मोटरसाइकिलें हरिद्वार, देहरादून और सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से चुराई गई थीं।

14 जुलाई को दर्ज हुई थी शिकायत, खुलासा 48 घंटे में

दिनांक 14 जुलाई 2025 को वादी सन्नी कुमार निवासी ग्राम भारूवाला, थाना खानपुर द्वारा अपनी स्प्लेंडर बाइक (UK08 AY 5554) की चोरी की शिकायत कोतवाली रानीपुर में दर्ज करवाई थी। इस पर मुकदमा संख्या 290/25, धारा 303(2) BNS के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रानीपुर पुलिस एवं सीआईयू टीम हरिद्वार की संयुक्त कार्रवाई शुरू की गई।

CCTV और तकनीकी जांच से मिली सफलता, जंगल में छुपा रखा था माल

16 जुलाई को पुलिस टीम ने मनोकामना मंदिर तिराहा के पास चेकिंग के दौरान 3 अभियुक्तों को पकड़ा:सुखदेव पुत्र तेजपाल, निवासी बुग्गावालानितिन पुत्र अशोक, निवासी दौड़बसी (उम्र 19)एक विधि विवादित किशोरइनके पास से वादी की स्प्लेंडर बाइक बरामद कर ली गई। गहन पूछताछ पर इन आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अलग-अलग स्थानों से कई मोटरसाइकिलें चोरी की थीं, जिन्हें टिबड़ी के जंगलों में झाड़ियों में छुपाकर रखा गया था।

पुलिस ने जब वहां छापेमारी की, तो 09 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इनमें से एक बाइक थाना ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी हुई थी, और अन्य की जानकारी जुटाई जा रही है।

टेंट हाउस से शुरू हुआ था अपराध का सफर

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले देहरादून में एक टेंट हाउस में काम करते थे। वहां रहते हुए ही उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी करके नंबर प्लेट और चेसिस नंबर बदलकर बेचने का प्लान बनाया था।

वे भीड़ भाड़ वाले इलाकों में रेकी करते और मौका मिलते ही बाइक चोरी कर लेते थे। चोरी की बाइक को जंगल में छिपाकर रखते और फिर जरूरत अनुसार उन्हें दूसरे इलाकों में बेच देते थे।आरोपियों का कहना है कि वे इस धंधे से “तेजी से पैसे” कमाना चाहते थे, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से उनके मंसूबे नाकाम हो गए।

बरामद मोटरसाइकिलें और अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

कुल 10 चोरी की गई मोटरसाइकिलें (हरिद्वार, देहरादून, सहारनपुर से)अभियुक्तों के खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमे:1. मु0अ0सं0 290/25 धारा 303(2), 317(2), 3(5) BNS थाना रानीपुर2. मु0अ0सं0 488/24 धारा 379, 411 IPC थाना ज्वालापुर

पुलिस और सीआईयू टीम की सक्रियता से बड़ी कामयाबी कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम:कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक व0 उ0नि0 मनोहर रावत उ0नि0 विकास रावत अ0उ0नि0 रीना कुंवर अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल हे0 का0 गोपीचंद, प्रदीप अतवाडिया का0 गम्भीर तोमर, अर्जुन रावत, दीप गौड़, उदय नेगी CIU हरिद्वार टीम:निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट कांस्टेबल वसीम पुलिस की इस कामयाबी से न सिर्फ वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगी है, बल्कि मेला क्षेत्र की सुरक्षा को भी बल मिला है।

यह भी पढ़ें 👉 “प्यार में अंधी पत्नी बनी ‘काल’, प्रेमी के साथ मिलकर की गला घोंटकर हत्या”

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *