जिला विधिक सेवा प्राधिकरण A.D.R. भवन रोशनाबादभवन रोशनाबाद

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़

Haridwar news: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण A.D.R. भवन रोशनाबाद। आज दिनाँक 10.12.2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा माननीय उत्राखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के निर्देषानुसार अंतर्राश्ट्रिय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी समनदास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचैवली पुरवाला घाट लक्सर हरिद्वार में एक विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ्य जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया जो कि वहां के बच्चों और आस पास के ग्राम वासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

षिविर को सम्बोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा षिविर में मउपस्थित छात्र छात्राओं को विधिक जागरूकता की जानकारी देते हुए बताया कि उनके मानवाअधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए हमारे भारतीय संविधान में उल्ल्ेखित मोलिक अधिकारों को भी मानवााधिकार में समाहित होना बताया गया तथा भारत के प्रत्येक नागरिकों को अपने अधिकार व कर्तव्यों की आवष्यक रूप से जानकारी होना क्यों महत्वपूर्ण है पर चर्चा की गयी बच्चों को उनके जन्म लेने से लेकर उनके षिक्षा के अधिकार तक की जानकारी प्रदान की गयी।

वही इस अवसर पर बच्चों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया तथा समस्त प्रतिभागियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार की ओर से नोट पेड व पैन वितरित किये गये तथा सर्व कानूनी ज्ञान पुस्तकें वितरित की गयी तथा विजेताओं को प्रषस्ति पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बैग देकर सम्मानित किया गया।

इस वर्श हमारे अधिकार हमारा भविश्य का नारा तभी सार्थक हो सकता है तब इस अधिकार को जब हम हमारे अधिकारों के लिए न्याय प्रक्रिया अपनायें। इस अधिकार को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए प्रत्येक जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राज्य में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व राश्ट्रीय स्तर पर राश्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है और निषुल्क विधिक सहायता प्रदान करते हैं तथा समय समय पर जागरूकता षिविर व गोश्ठीयों का आयोजन किया जाता है।

इसके अतिरिक्त इस सम्बन्ध में एक नुक्कड नाटिका ’’मानवाधिकारों के संरक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका’’ विद्यालय परिसर के बाहर प्रदर्षित की गयी तथा विधिक सहायता हेतु नालसा द्वारा दिये गये टोल फ्री नं0-18001804000, हेल्पलाईन-, 15100 के बारे में बताया गया।इस अवसर पर, खाद्य निरीक्षक दीलीप जैन द्वारा खाद्य पदार्थाें में मिलावट के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येंक व्यक्ति को यह अधिकार है कि वह किसी भी संदिग्ध खाद्य पदार्थ की सूचना देकर इनका परीक्षण करा सकता है

मिलावट पाये जाने पर मिलावटी वस्तुऐं विक्रय करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जाती है जिसमें भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान है तथा आप सभी भी खुले स्थानों से खाद्य सामग्री को खरीदने से बचना चाहिए। इस अवसर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये चिकित्सा षिविर में वांछितों को निषुल्क औशधियों का वितरण किया गया तथा काफी संख्या में लोगों द्वारा रक्तदान किया गया जिनको जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा बैग देकर प्रोत्साहित किया गया।

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *