रुड़की नगर निगम सभागार में बाल अधिकार कार्यशाला में बच्चों को जानकारी देते अधिकारी।बच्चों को जानकारी देते अधिकारी।

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

रुड़की ( ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ )। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार रुड़की में शुक्रवार को बाल अधिकार एवं सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय जन जागरूकता एवं संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान करना था।

सभी विभागों की संयुक्त भागीदारी

कार्यशाला में बाल विकास, पुलिस, शिक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सहभागिता रही। उद्घाटन समारोह में नगर निगम महापौर अनीता अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहीं।

बच्चों के अधिकारों की रक्षा आयोग की प्राथमिकता – डॉ. गीता खन्ना

कार्यशाला को संबोधित करते हुए बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि आज भी समाज में कई बच्चे ऐसे हैं जो मुख्यधारा से कटे हुए हैं। ऐसे बच्चों को उचित संरक्षण व अवसर प्रदान करना आयोग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को प्रभावित करता है। इसके लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे कार्यशाला में दी गई जानकारी को आत्मसात करें और अपने अधिकारों को जानें।

प्रशस्ति पत्र वितरित, प्रजेंटेशन के माध्यम से जागरूकता

कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और साइबर क्राइम सेल सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने बच्चों को स्क्रीन प्रेजेंटेशन और व्याख्यानों के माध्यम से जानकारी दी।प्रमुख वक्ताओं में एसआई अंकुर शर्मा (साइबर क्राइम), परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, स्वास्थ्य विभाग से हेमंत अग्रवाल व आशीष कुमार, डाइट प्रवक्ता राजीव आर्य, और रमन सैनी, अरविंद श्रीवास्तव शामिल रहे।

कार्यशाला में यूनिफॉर्म सिविल कोड, पोक्सो एक्ट, शिक्षा का अधिकार, सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मार्गदर्शन

कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने कार्यशाला में शामिल सभी अधिकारियों, विद्यार्थियों और विभागों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम का संचालन और आयोजन सहयोग

कार्यक्रम का कुशल संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी संदीप अरोड़ा ने किया।इस अवसर पर बाल संरक्षण आयोग के अनुसचिव एसके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल सहित अनेक विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

——————————–✍️👇——————————-

ऐसी ही महत्वपूर्ण सामाजिक जागरूकता से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें ‘ज्वालापुर टाइम्स’ के साथ। अपने क्षेत्र की खबरें हम तक पहुंचाएं, हम उन्हें जन-जन तक पहुंचाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब कारोबार में लिप्त 5 आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *