कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तारवारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…

Haridwar News : कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ के अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। माननीय न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने वाद संख्या 2173/2024 धारा 3/4 जुआ अधिनियम से संबंधित एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।

फाइल फोटो सांकेतिक गिरफ्तारी

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान सागर पुत्र मगल सैन, निवासी सुभाष नगर, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस लंबे समय से इस वारंटी की तलाश में थी और आखिरकार विशेष अभियान के तहत उसे धर दबोचा गया।

इस कार्रवाई में पुलिस टीम की अहम भूमिका रही

1-उ0नि0 देवेन्द्र तोमर

2-का0 वृजमोहन सिंह

3-का0 रवि चौहान

पुलिस टीम की तत्परता और समर्पण के चलते यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।

ज्वालापुर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे। पुलिस प्रशासन का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अपराधियों पर सख्त कानूनी शिकंजा कसा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉 “बाइक चोरी का खेल खत्म ! ज्वालापुर पुलिस ने शातिर चोर को दबोचा”

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *