"ऑनलाइन ठगी और ब्लैकमेलिंग का बड़ा खुलासा ! नेहरू कॉलोनी पुलिस ने शातिर गैंग दबोचा,नेहरू कॉलोनी पुलिस ने शातिर गैंग दबोचा,
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

महिलाओं को बनाते थे शिकार, मॉर्फ फोटो वायरल करने की देते थे धमकी

देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के मामले में पुलिस ने दिल्ली-गुड़गांव से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा फर्जी लोन रिकवरी एजेंट बनकर महिलाओं को टारगेट किया जाता था। वे पीड़िताओं की तस्वीरों को मॉर्फ कर अश्लील फोटो और वीडियो बनाते और फिर ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते थे।

मामले की शुरुआत और पुलिस कार्रवाई

31 जनवरी 2025 को थाना नेहरू कॉलोनी में पीड़िता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि अलग-अलग नंबरों से उसे और उसके परिवार को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। इसके अलावा, उसकी अश्लील मॉर्फ की गई तस्वीरें और वीडियो व्हाट्सएप पर भेजकर ब्लैकमेल किया जा रहा था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सर्विलांस और टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन की मदद से संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच की और दिल्ली-गुड़गांव से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की करतूत पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले कॉल सेंटर में काम करते थे, जहां से उन्हें लोन के लिए संपर्क करने वाले ग्राहकों का डेटा मिलता था।वे वर्चुअल नंबरों से कॉल करके लोन की वसूली के नाम पर डराते-धमकाते थे।महिलाओं के नंबरों को टारगेट कर उनकी तस्वीरें मॉर्फ करके अश्लील फोटो और वीडियो तैयार करते थे।फिर ब्लैकमेल कर यूपीआई के जरिए पैसे वसूलते और ट्रांजैक्शन के तुरंत बाद डेटा डिलीट कर देते थे।इस अपराध में चोरी के मोबाइल फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल किया जाता था।

गिरफ्तार आरोपी

1️⃣ सचिन कुमार (22 वर्ष)मूल निवासी: ग्राम बलिया, जिला छपरा, बिहारहाल निवासी: ओम विहार, थाना पालमपुर, गुड़गांव

2️⃣ विशाल तिवारी (24 वर्ष)मूल निवासी: ग्राम आमी, थाना दिग्वाडा, जिला छपरा, बिहारहाल निवासी: द्वारका, नई दिल्ली

3️⃣ पवन कुमार (24 वर्ष)मूल निवासी: ग्राम बेलना, जिला मोतीहारी, बिहारहाल निवासी: गुड़गांव

बरामदगी

📱 एक APPLE मोबाइल फोन, जिसका इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग में किया गया था।अदालत में पेशी और जेल भेजे गए आरोपीपुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। 9 फरवरी 2025 को तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया गया।

पुलिस टीम 👮

नि. मनोज कुमार मैनवाल – प्रभारी, कोतवाली डालनवाला

उ.नि. मोहन सिंह – थानाध्यक्ष, नेहरू कॉलोनी

उ.नि. धनीराम पुरोहित

का. बृजमोहन

का. शिशुपाल सिंह

तकनीकी टीम 🔍 निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट – प्रभारी, एसओजी देहरादून ,का. आशीष शर्मा, का. नरेन्द्र

📌 यह रिपोर्ट सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर जागरूकता के लिए शेयर करें !

यह भी पढ़ें 👉 स्मार्ट मीटर पर बवाल: विधायक तिलकराज बेहड़ का गुस्सा फूटा, सड़क पर फेंककर तोड़े मीटर !

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *