सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
हरिद्वार की मित्र पुलिस बनी मददगार, लापता के मिलते ही खुशी से झूम उठी मां 3 वर्षीय मासूम को मिलवाया परिजनों से ज्वालापुर मंडी के पास मिला था लावारिस अवस्था में बच्चा। ज्वालापुर पुलिस के जवान रोहित बडोरिया ने कड़ी मशक्कत के बाद माता-पिता को ढूंढ कर बच्चे को किया सुपुर्द।