Haridwar : मॉनिटर लिजार्ड के गुप्तांगों की तस्करी में यू-ट्यूबर गिरफ्तार यू-ट्यूबर गिरफ्तार
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार वन विभाग ने एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से मॉनिटर लिजार्ड (गोह) के चार हेमी पेनिस (गुप्तांग) बरामद हुए हैं। इन अंगों का उपयोग तंत्र-मंत्र और जादू-टोने में किया जाता है, जिससे इनकी काला बाजार में लाखों रुपये तक की कीमत होती है।

गिरफ्तारी और छानबीन

वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए हरिद्वार बस अड्डे के पास से रुड़की निवासी गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया। गौरव, जो एक यूट्यूबर भी है, इन वन्यजीव अंगों की तस्करी में संलिप्त था और आगे इन्हें बेचने की योजना बना रहा था। वन विभाग के अनुसार, गौरव ने ये अंग किसी से खरीदे थे और इसे आगे सप्लाई करने की फिराक में था।

आरोपी का बैकग्राउंड गौरव शर्मा, पुत्र शिवनारायण शर्मा, शिवपुरम वेस्ट, पनियाला रोड, रुड़की का निवासी है। वह पढ़ा-लिखा व्यक्ति है और एक यूट्यूब चैनल भी चलाता है। वन विभाग अभी यह जांच कर रहा है कि वह कब से इस गैरकानूनी गतिविधि में शामिल था और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं।

वन विभाग की कार्रवाई जारी

हरिद्वार रेंज के रेंजर शैलेंद्र नेगी के अनुसार, इस तस्करी गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। गौरव से गहन पूछताछ जारी है ताकि इस रैकेट के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके। वन विभाग का दावा है कि इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉 महोना में भीषण सड़क हादसा: पेप्सी से भरा कंटेनर दुकानों में घुसा, तीन की मौत, दो घायल

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *