सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार जनपद के श्यामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी वारदात को होने से पहले ही नाकाम कर दिया। एक युवक अपने साले की हत्या की साजिश रचते हुए तमंचा और कारतूस के साथ बाइक पर घूम रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की गिरफ्त में आए युवक की पहचान रौक्सी पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर प्रताप मिलक थाना नगीना देहात, बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उसकी उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है।
हत्या की मंशा से चला था साले को मारने

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने कुछ समय पूर्व दूसरे समुदाय की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। इसी कारण युवती के परिवार और विशेषकर उसके भाई यानी रौक्सी के साले से उसका गंभीर विवाद चल रहा था।रौक्सी अपने साले को जान से मारने के उद्देश्य से श्यामपुर क्षेत्र में घूम रहा था, लेकिन चण्डीघाट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट की अगुवाई में पुलिस टीम ने उसे समय रहते पकड़ लिया।
कहाँ और कैसे हुई गिरफ्तारी?

श्यामपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नहर पटरी के पास गौरी शंकर पार्किंग तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक पर सवार युवक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा (315 बोर) और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
क्या है आपराधिक इतिहास?

पुलिस के अनुसार रौक्सी का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है:1. मु0अ0स0 649/20 – धारा 363/376 IPC – कोतवाली नजीबाबाद, बिजनौर
2. मु0अ0स0 37/23 – धारा 363 IPC – थाना नगीना देहात, बिजनौर इससे साफ है कि युवक पहले भी गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है।
इससे साफ है कि युवक पहले भी गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है।
बरामद सामग्री: 01 तमंचा (315 बोर)01 जिन्दा कारतू सस्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट)
पुलिस टीम की सतर्कता से टली वारदात
यह पूरी कार्रवाई एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हुई, जिनके निर्देशानुसार जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत असामाजिक तत्वों और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत किया जा सके।
यदि आपके आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति रह रहा है या कोई पुरानी रंजिश दोबारा सिर उठा रही है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी सतर्कता किसी बड़ी अनहोनी को रोक सकती है।
यह भी पढ़ें 👉 लक्सर बाजार में अचानक पहुंची पुलिस टीम, कई लोगों पर गिरी गाज – जानिए वजह…
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

