सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…
अल्मोड़ा में मां नंदा-सुनंदा की डोले की भव्य शोभायात्रा का आयोजन इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति के अद्वितीय संगम के रूप में संपन्न हुआ। बुधवार को आयोजित इस शोभायात्रा में नगरवासियों के साथ ही दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। नगर की गलियां, बाजार, छतें और बालकनियां श्रद्धालुओं से खचाखच भरी नजर आईं। हर कोई मां नंदा-सुनंदा के डोले के दिव्य दर्शन कर खुद को धन्य मान रहा था।
दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मेले की रौनक थोड़ी फीकी पड़ी थी, लेकिन बुधवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहने के बावजूद बारिश न होने से श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। जिलाधिकारी द्वारा घोषित अवकाश के चलते सुबह से ही नगर के बाजारों में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। स्थानीय दुकानदारों और बाहर से आए व्यापारियों के चेहरों पर रौनक लौट आई।
सुबह मंदिर परिसर में मां नंदा-सुनंदा की विशेष पूजा-अर्चना और आरती संपन्न हुई। इसके बाद अपराह्न में शंखध्वनि और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच डोले की यात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा मंदिर से निकलकर बसंल गली, शिखर तिराहा, माल रोड, लोहा शेर, कचहरी बाजार, थाना बाजार, पलटन बाजार और सिद्धनौला होते हुए कैंट और दुगालखोला तक पहुंची। इस दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जगह-जगह महिलाओं ने पुष्पवर्षा और अक्षत अर्पित कर मां को विदाई दी, वहीं भक्तों के जोरदार जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
दुगालखोला स्थित भगवती मंदिर, जिसे मां नंदा-सुनंदा का मायका माना जाता है, शोभायात्रा का विशेष पड़ाव रहा। यहां पहुंचकर भक्तों ने देवी के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। देर शाम विधि-विधान से दुगालखोला नौले में मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। विदाई के इस क्षण में पूरा नगर भावुक हो उठा और वातावरण ‘जय मां नंदा-सुनंदा’ के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।
पूरे नगर में दिनभर उत्सव जैसा माहौल रहा। नगर की गलियां, मंदिर परिसर और बाजार भक्ति और आस्था के रंग में रंगे नजर आए। श्रद्धालु सुबह से लेकर देर रात तक मेले में शामिल होते रहे। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही। पुलिस प्रशासन ने पहले से ही ट्रैफिक प्लान तैयार किया था। जगह-जगह पर पुलिसक
यह भी पढ़ें–“हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: NDPS एक्ट में वांछित आरोपी जावेद ज्वालापुर से गिरफ्तार”…
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!
यदि आप किसी विज्ञापन या अपने क्षेत्र/इलाके की खबर को हमारे न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर प्रकाशित कराना चाहते हैं, तो कृपया 7060131584 पर संपर्क करें। आपकी जानकारी को पूरी जिम्मेदारी और भरोसे के साथ प्रसारित किया जाएगा।”

