हरिद्वार में ड्रॉपआउट बच्चों की शिक्षा पर कार्यशाला, राव आफाक अली ने किया सम्मानित और दिया बड़ा संदेशराव आफाक अली ने किया सम्मानित और दिया बड़ा संदेश
Listen to this article

Haridwar News: 18 फरवरी 2025 , हरिद्वार के शहरी क्षेत्रों में ड्रॉपआउट बच्चों की शिक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लोकमित्र संस्था द्वारा ITC CSR मिशन सुनहरा कल के तहत 25 सप्लीमेंट्री लर्निंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। इसी पहल को और प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 18 फरवरी 2025 को BDO भवन सभागार में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में PD श्री KN तिवारी, BDO बहादराबाद श्री मानस मित्तल और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राव आफाक अली मौजूद रहे। इस दौरान उन बच्चों और अभिभावकों ने अपने अनुभव साझा किए, जिनका जीवन इस परियोजना से सकारात्मक रूप से प्रभावित हुआ है।

BDO श्री मानस मित्तल ने सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व और ड्रॉपआउट की समस्या पर प्रकाश डाला। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों के स्कूल नामांकन में आने वाली किसी भी बाधा को दूर करने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। वहीं, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राव आफाक अली ने लोकमित्र संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों की शिक्षा के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर संस्था से जुड़े TLM और प्रकाशन की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जहां विभिन्न शिक्षण सामग्री प्रस्तुत की गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, ड्रॉपआउट बच्चों के लिए संचालित शिक्षा केंद्रों की शिक्षिकाओं और सुपरवाइजर को अधिकतम बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जाफरी और बालकराम ने किया। इस आयोजन में प्रथम संस्था से बालकराम राजपूत, PPHF से अमित नेगी, विभिन्न प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों और इंटर कॉलेजों के प्रधानाध्यापक, लोकमित्र संस्था के परियोजना समन्वयक जाफरी, फील्ड सुपरवाइजर शालू रानी, यासमीन, अनुराधा, इंशा, रितु और साबिया कुरैशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉रुड़की तहसील दिवस: 34 मामलों का मौके पर निपटारा, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश !

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *