उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विद्युत अधिकारियों द्वारा अभिनंदन समारोह में स्वागतउत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विद्युत अधिकारियों द्वारा अभिनंदन समारोह में स्वागत

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

देहरादून (ज्वालापुर टाइम्स न्यूज)। उत्तराखंड में ऊर्जा क्षेत्र के कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांगों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित किया गया, जिसमें ऊर्जा निगमों के सैकड़ों कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान उत्तराखंड की जनता का है, जिनकी सेवा का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की मूल अवधारणा ऊर्जा प्रदेश बनने की रही है और राज्य सरकार इसी दिशा में ठोस कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए 16 लाख स्मार्ट मीटर लगाए हैं। इसके साथ ही अत्याधुनिक जीआईएस सबस्टेशन की स्थापना हो रही है जिससे बिजली वितरण व्यवस्था अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनी है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि देहरादून की बिजली लाइनों को भूमिगत किया जा रहा है, जिससे भविष्य में होने वाली तकनीकी खराबियों को कम किया जा सके। यूपीसीएल ने ऑटोमेटेड डिमांड रिस्पॉन्स सिस्टम के जरिए ओवरड्राल की स्थिति पर नियंत्रण करते हुए करोड़ों रुपये की बचत की है।

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई सौर ऊर्जा योजनाएं जैसे “प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना” के अंतर्गत अब तक लगभग 20,000 रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाए जा चुके हैं। इससे ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में मदद मिल रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार इकोलॉजी और इकोनॉमी के बीच संतुलन बनाकर विकास का मॉडल तैयार कर रही है। उन्होंने बताया कि लखवाड़ बांध, जमरानी बांध और सौंग बांध जैसी बहुउद्देशीय परियोजनाएं न केवल बिजली उत्पादन में सहायक होंगी बल्कि पीने के पानी की समस्या का भी समाधान करेंगी।

भारत सरकार द्वारा जारी डिस्ट्रिब्यूशन यूटिलिटी रैंकिंग में यूपीसीएल को देशभर की विशेष श्रेणी की कंपनियों में प्रथम स्थान मिला है, जो कि उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले 10, 25 और 50 वर्षों को ध्यान में रखते हुए विकास के ऐसे मॉडल तैयार कर रहा है, जो भविष्य की चुनौतियों का समाधान दे सकें।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:

प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम एम.डी. यूजेवीएनएल संदीप सिंघल विद्युत कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी

——————————–✍️👇——————————

उत्तराखंड में ऊर्जा विकास की दिशा में उठाए जा रहे इन ठोस कदमों की पूरी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें। ऐसे ही राज्य के अन्य विकास कार्यों पर अपडेट पाने के लिए ज्वालापुर टाइम्स को फॉलो करें।

यह भी पढ़ें 👉 12 बोर देशी तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, पथरी पुलिस की बड़ी कामयाबी

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *