सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
रुद्रपुर, उत्तराखंड
वर्ष 2025 में उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, ने एक बार फिर नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एसटीएफ ने थाना खन्सयू क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए खन्सयू-हैडाखान मार्ग के पास से दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. महेन्द्र सिंह चिलवाल पुत्र बच्ची सिंह, निवासी ग्राम चमोली, थाना खन्सयू, जिला नैनीताल।
2. बच्ची सिंह पुत्र बिशन सिंह, निवासी ग्राम चमोली, थाना खन्सयू, जिला नैनीताल।
बरामदगी
5 किलो 457 ग्राम चरस।
मोटरसाइकिल (नंबर: UK 04 AL 7260)।
पूछताछ के खुलासे
अभियुक्तों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे यह चरस अपने गांव से लेकर हल्द्वानी और काठगोदाम जैसे मैदानी क्षेत्रों में बेचने के लिए जा रहे थे। उनका कहना है कि वे अक्सर अपने गांव से चरस लाकर इसे बेचते हैं, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता है।

एसटीएफ की पूछताछ में अन्य तस्करों के नामों की जानकारी भी सामने आई है, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अभियुक्तों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
पिछले वर्ष का प्रदर्शन (2024)
एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने 2024 में कुल 62 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के दौरान निम्नलिखित मादक पदार्थ बरामद किए गए थे:
स्मैक: 7.225 किलो ग्राम
चरस: 24 किलो 458 ग्राम
अफीम: 5.322 किलोग्राम
डोडा पोस्त: 300 किलोग्राम
गांजा: 77 किलो 350 ग्राम
प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन: 1,600
एमडी: 7 ग्राम
ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देश पर एसटीएफ द्वारा ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर ने एसटीएफ (एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को पूरे प्रदेश में कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं।
जनता से अपील
एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। यदि किसी को नशा तस्करी की जानकारी हो तो तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ से संपर्क करें।
एसटीएफ संपर्क विवरण
फोन नंबर: 0135-2656202, 9412029536
कार्यवाही में शामिल टीम
एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स टीम
1. निरीक्षक पावन स्वरुप
2. एसआई विपिन चंद्र जोशी
3. एसआई विनोद चंद्र जोशी
4. एएसआई जगवीर शरण
5. हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह
6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
7. आरक्षी इसरार अहमद
8. आरक्षी मोहित जोशी
थाना खन्सयू पुलिस टीम
1. एसओ विजय पाल सिंह
2. एएसआई नरेश कुमार
3. हेड कांस्टेबल भोजेन्द्र सिंह
4. आरक्षी जय किशन राणा
5. चालक संतोष भट्ट

