उत्तराखंड में भव्य समापन के साथ 38वें राष्ट्रीय खेलों का हुआ शानदार अंत38वें राष्ट्रीय खेलों का हुआ शानदार अंत
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हल्द्वानी के गोलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 15 दिनों तक चले इस खेल महाकुंभ में देशभर से आए खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया, जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सैकड़ा जड़कर राज्य की खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया।

गृहमंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है और राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन इस बात का प्रमाण है। शाह ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

समापन समारोह से पहले अमित शाह का हल्द्वानी में भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीपैड पर उनकी अगवानी की, जिसके बाद उनका काफिला तिकोनिया पार्क से रोड शो के जरिए काठगोदाम, नरीमन चौराहा होते हुए गोलापार स्टेडियम पहुंचा। पूरे मार्ग पर स्थानीय कलाकारों और महिला स्वयंसेवी समूहों ने पारंपरिक नृत्य और फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी राज्यों से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने खेल प्रबंधन और खिलाड़ियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी खिलाड़ी उत्तराखंड से बेहतरीन स्मृतियां लेकर जाएंगे। समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, मेघालय के मुख्यमंत्री कानराड कोंगकल संगमा, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, खेल मंत्री रेखा आर्य और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी.टी. उषा भी उपस्थित रहीं।

इस आयोजन के गवाह बनने के लिए करीब 8 से 10 हजार लोग स्टेडियम में मौजूद रहे। समापन समारोह के दौरान मेघालय के मुख्यमंत्री कानराड कोंगकल संगमा को 39वें राष्ट्रीय खेलों का झंडा सौंपा गया, जिससे अब अगले खेलों की तैयारियों की शुरुआत हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉 शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, 17 लाख की रकम भी हड़पी !

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *