लक्सर में दिव्यांग शिविर का सफल आयोजन, 35 को मिले प्रमाण पत्र35 को मिले प्रमाण पत्र
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

लक्सर, 25 फरवरी – लक्सर खंड विकास कार्यालय में समाज कल्याण विभाग द्वारा विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 80 दिव्यांगजन पंजीकृत हुए। इस शिविर में 35 दिव्यांगों को विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र जारी किए गए, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।

शिविर में सरकारी अस्पताल से पहुंचे चिकित्सकों की टीम ने मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए। सहायक समाज कल्याण अधिकारी अंशुल राठी ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरकार विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन और किसान पेंशन जैसी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग सरकारी सुविधाओं से अवगत हो सकें

इसके अलावा, सहायक खंड विकास अधिकारी शीशपाल राठौर ने ग्राम विकास योजनाओं की जानकारी दी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग सरकारी सुविधाओं से अवगत हो सकें। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम भी मौजूद रही, जिसने दिव्यांगजन को कानूनी सहायता और उनके अधिकारों की जानकारी दी।

दिव्यांग शिविर में शामिल हुए लोगों ने इसे उपयोगी

इस मौके पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से प्रबंधक तनवीर आलम, अंजली सैनी, सयन सिंह, प्रीतम सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, स्वास्थ्य विभाग से ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार, डॉ. विवेक तिवारी, डॉ. धीरेंद्र नेगी और क्लर्क सुमित कुमार, विजय शर्मा ने अपनी सेवाएं दीं।

दिव्यांग शिविर में शामिल हुए लोगों ने इसे उपयोगी बताया और समाज कल्याण विभाग के इस प्रयास की सराहना की। शिविर के माध्यम से न केवल प्रमाण पत्र वितरित किए गए, बल्कि दिव्यांगजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में भी कदम उठाया गया।

यह भी पढ़ें 👉 कांवड़ यात्रा के दौरान हादसा: साथी के घायल होने पर कांवड़ियों का गुस्सा फूटा, तीन घंटे तक जाम…

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *