हरिद्वार में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ फूटा गुस्सा...कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ फूटा गुस्सा...
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

Haridwar News:। Strong performance by Congress उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा में दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर हरिद्वार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देवपुरा चौक पर सरकार का पुतला फूंकते हुए आक्रोश जाहिर किया।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सदन में पर्वतीय समाज के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी पूरे उत्तराखंड का अपमान है। उन्होंने इसे राज्य के वीर शहीदों और वीरांगनाओं का अपमान बताते हुए कहा कि ऐसे बयान समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले हैं, जिन्हें उत्तराखंड के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी क्षेत्रवाद को बढ़ावा देकर उत्तराखंड की एकता को तोड़ने का षड्यंत्र रच रही है। अगर जल्द ही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा नहीं लिया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष

Oplus_131072

अमन गर्ग, पूर्व पार्षद उदयवीर चौहान, वरिष्ठ नेता प्रधान दिनेश वालिया, मनोज सैनी, सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, वरुण बालियान, अजय गिरी, तरुण व्यास, दीपक पांडे, बलराम गिरी कड़क, पार्षद सोहित सेठी, शहाबुद्दीन अंसारी, कैलाश भट्ट, राजीव भार्गव, विकास सिंह, मोहनलाल राणा, हिमांशु राजपूत, इदरीस मंसूरी, केशव काम्बोज, नागेश रावत, योगेश पांडे, रोहित सिंह समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर मंत्री का इस्तीफा जल्द नहीं लिया गया तो पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉 मंगलौर में सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश: 48 घंटे में हरिद्वार पुलिस ने किया बड़ा खुलासा !

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *