लक्सर में रातभर चला ओवरलोड वाहनों पर सख्त अभियान, मची हलचलमची हलचल
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

रिपोर्टर फरमान खान

लक्सर: कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सोमवार देर रात लक्सर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस टीम ने लक्सर-रुड़की मार्ग के शिव चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर बाहरी दिशाओं से आने वाले भारी वाहनों की सख्ती से जांच की। इस दौरान कई ओवरलोड वाहन पकड़े गए, जिनमें खनन सामग्री भरी हुई थी। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को मौके पर सीज कर दिया गया।

अचानक शुरू हुए इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ व्यक्तियों को भी रोका और उनकी तलाशी ली। रात 9 बजे से 10 बजे तक चले इस अभियान में पुलिस बल मुस्तैद रहा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए।

इस ऑपरेशन में लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल रहे। पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और अवैध रूप से चल रहे ओवरलोड वाहनों पर सख्ती बरती जा सके।

यह भी पढ़ें 👉 Haridwar में अवैध शराब और सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *