"हरिद्वार लक्सर हत्याकांड – SSP डोभाल की टीम ने 15 घंटे में ट्यूबवेल से हत्यारोपी को दबोचा""हरिद्वार लक्सर हत्याकांड – SSP डोभाल की टीम ने 15 घंटे में ट्यूबवेल से हत्यारोपी को दबोचा"

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…

वारदात जिसने पूरे इलाके में खलबली मचा दी

हरिद्वार जिले का लक्सर इलाका 9 अगस्त की रात गोलियों की नहीं, बल्कि डंडे की खौफनाक गूंज से दहल उठा। गांव भिक्कमपुर जीतपुर में दो पुराने परिचितों के बीच शराब के दौरान हुई बहसबाज़ी ने देखते-देखते एक जान ले ली। राजेश नामक युवक, जिसे कोई अंदाज़ा भी नहीं था कि कुछ देर में उसका दोस्त ही उसका कातिल बन जाएगा, अपने घर पर शराब पीते-पीते मौत के मुंह में चला गया।

बेरहम बेटा – गुस्सा और शराब का खतरनाक मेल

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी दीपक, मृतक राजेश के बुलावे पर उसके घर पहुंचा था। पीते-पीते पुराना विवाद छिड़ गया। राजेश ने दीपक के पिता को लेकर अपशब्द कह डाले, जिससे दीपक का खून खौल उठा। शराब के नशे में उसने होश खो दिया, अपने घर से डंडा उठाया और चारपाई पर बैठे राजेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जख्म इतने गहरे थे कि अस्पताल ले जाते वक्त ही राजेश की मौत हो गई। वारदात के बाद दीपक ने चालाकी दिखाते हुए राजेश का मोबाइल भी उठा लिया ताकि वह किसी से मदद न बुला सके।

SSP डोभाल की सख्त कमान – आरोपी की धरपकड़ का मिशन

फाइल फोटो: एसएसपी डोबाल (हरिद्वार)

राजेश की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। इलाके में तनाव का माहौल देखते हुए SSP प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने SP देहात शेखर सुयाल को पूरे ऑपरेशन की कमान सौंपी। एक स्पेशल पुलिस टीम बनाई गई, जिसमें कोतवाली लक्सर, चौकी सुल्तानपुर और फील्ड यूनिट के तेज-तर्रार अफसर शामिल थे। पुलिस ने गांव के सभी संभावित भागने के रास्तों को सील कर दिया और खेतों में दिन-रात तलाशी अभियान शुरू कर दिया। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और ड्रोन से भी निगरानी रखी गई।

खेतों में छुपा खूनी – ट्यूबवेल बना अड्डा

वारदात के बाद दीपक गांव से भागकर पानी से भरे खेतों के पास बने एक पुराने ट्यूबवेल में जा छिपा। उसने वहीं पूरी रात बिताई, आने-जाने वालों पर नज़र रखी और किसी भरोसेमंद के जरिए पैसे का इंतज़ाम कर दूर भागने की योजना बनाई। लेकिन पुलिस की सटीक घेराबंदी और लगातार घटते दायरे के चलते उसकी चाल नाकाम हो गई। 10 अगस्त की सुबह अलावलपुर चौक के पास खेतों में छापेमारी के दौरान टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।

बरामद हुए सबूत – खून से सनी कमीज और जानलेवा डंडा

गिरफ्तारी के बाद दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने खून से सनी कमीज, हत्या में प्रयुक्त डंडा और मृतक का मोबाइल बरामद किया। यह सबूत पुलिस के केस को और मजबूत बनाते हैं।

हत्या की असली वजह – अहंकार की चिंगारी

पूरे मामले की जड़ थी ‘अहंकार’। गांव में पुराने झगड़े का जिक्र, शराब का नशा और पिता पर अपमानजनक टिप्पणी – इन तीनों ने मिलकर दीपक को उस हद तक पहुंचा दिया, जहां उसने इंसानियत और दोस्ती की सारी हदें तोड़ दीं।

पुलिस टीम की सराहना

इस खतरनाक अपराधी को दबोचने में ये अफसर रहे अहम भूमिका में:

  • प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथांण
  • व0उ0नि0 मनोज गैरोला
  • उ0नि0 नवीन चौहान
  • उ0नि0 कर्मवीर सिंह
  • हे0कानि0 रियाज अली
  • हे0कानि0 विनोद कुण्डलिया
  • कानि0 अजीत तोमर
  • कानि0 अमित रावत
  • कानि0 रघुनाथ पंचपाल
  • कानि0 संजय पंवार
  • कानि0 विनय थपलियाल
  • कानि0 रवि राय

अगर आपके पास हरिद्वार या आसपास के इलाके की कोई बड़ी खबर, स्थानीय घटना, या विज्ञापन की जानकारी है, तो हमें भेजें।
📞 संपर्क करें: [7060131584]

यह भी पढ़ेंहरिद्वार में बवाल – पथरी में दो गांवों के बीच हिंसक भिड़ंत, ग्राम इब्राहिमपुर 8 आरोपी हिरासत में! पुलिस ने तोड़ी ‘गुंडागर्दी’ की कमर…

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

यदि आप किसी विज्ञापन या अपने क्षेत्र/इलाके की खबर को हमारे न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर प्रकाशित कराना चाहते हैं, तो कृपया 7060131584 पर संपर्क करें। आपकी जानकारी को पूरी जिम्मेदारी और भरोसे के साथ प्रसारित किया जाएगा।”

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *