सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार : शहर कोतवाली और ज्वालापुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध शराब के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई चुनाव के दौरान शराब की तस्करी को रोकने के लिए की गई।
पुलिस की कार्रवाई:
ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने जानकारी दी कि पुलिस की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सचिन कुमार: माता वाली गली, विवेक विहार, रानीपुर मोड़ निवासी। इनके पास से 52 पव्वे देसी शराब बरामद हुई।
नीरज कुमार और विकास कुमार: लाल मंदिर कॉलोनी, ज्वालापुर निवासी। इनके पास से 96 पव्वे अंग्रेजी शराब और तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें 👉 इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है 7 दिन की नवजात को पॉलिथीन में लपेटकर फेंका, पुलिस जांच में जुटी