ज्वैलरी चोरी का सनसनीखेज खुलासा ! 70 लाख की सोने की ज्वैलरी बरामद, शातिर महिला गिरफ्तारशातिर महिला गिरफ्तार
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

लखनऊ : लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की चौक थाना पुलिस और पश्चिमी जोन की सर्विलांस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ज्वैलर्स की दुकान से हुई करोड़ों की ज्वैलरी चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 50 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर 70 लाख रुपये मूल्य की 629.6 ग्राम सोने की ज्वैलरी बरामद की है।

यह चोरी 9 फरवरी 2025 को लखनऊ के चौक क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित पीएल ज्वैलर्स की दुकान में हुई थी।

दुकान के मालिक श्रीकृष्णा रस्तोगी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि एक अज्ञात महिला दुकान में ग्राहक बनकर आई और बेहद शातिर तरीके से शॉल में छिपाकर छोटी नथ, एबडी नथ और नथ की लड़ियां चोरी कर ले गई। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज तथा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की मदद से महिला की पहचान कर ली।

पुलिस टीम ने गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र में

दबिश देकर महिला को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिला की पहचान अफसरी पुत्री बच्चन, निवासी ग्राम रुकमानपुर, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की गई पूरी ज्वैलरी बरामद कर ली है।

इस मामले में चौक पुलिस और पश्चिमी जोन की सर्विलांस टीम की कड़ी मेहनत के चलते बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा संख्या 30/25 धारा 305(2)/317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्ता को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

लखनऊ पुलिस आयुक्त नव्व अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश

पर इस पूरे मामले का खुलासा किया गया। इस कार्रवाई में चौक थाना पुलिस और पश्चिमी जोन की सर्विलांस टीम के कई अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी निगरानी और सतर्कता को और बढ़ाया जाएगा ताकि इस तरह के अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून हाईवे पर दर्दनाक हादसा: बेकाबू रफ्तार ने छीनी दो जिंदगियां !

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *