सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार, Scam business was going on under the cover of hotel : सिडकुल थाना क्षेत्र के महादेवपुरम फेस-2 में एक होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और सिडकुल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में होटल संचालक समेत चार पुरुष और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और दवाइयां भी बरामद की गई हैं।
शिकायतों के बाद पुलिस की गुप्त कार्रवाई
हरिद्वार पुलिस को लंबे समय से सिडकुल क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर AHTU प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह और सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी की टीम ने विशेष ऑपरेशन चलाया। टीम ने महादेवपुरम फेस-2 स्थित होटल अनंत पर छापा मारा, जहां सात लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

1️⃣ जॉनी कुमार (होटल संचालक) – निवासी जनकपुरी, मुजफ्फरनगर
2️⃣ नकुल – निवासी वजीदपुर, थाना शिरकोट, बिजनौर
3️⃣ सुमित – निवासी रोशनाबाद, थाना सिडकुल, हरिद्वार
4️⃣ अशरफ – निवासी भजनपुर, सैफनी, जिला रामपुर
5️⃣ महिला – निवासी बुड्डा खेड़ा पुंडीर, थाना फतेहपुर, सहारनपुर
6️⃣ महिला – निवासी सरकड़ी, थाना जनकपुरी, सहारनपुर
7️⃣ महिला – निवासी भागोवाला, थाना बेहट, जनपद सहारनपुर
कड़ी कार्रवाई की तैयारी

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। AHTU प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही इस गिरोह के बाकी सदस्यों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अवैध कार्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें 👉 बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ऑटो चालक को कुचला, सड़क पर घसीटता रहा… फिर हुआ फरार !