हरिद्वार पुलिस बनी 'परिंदों की फरिश्ता', पेड़ पर फंसे बाज को बचाया!पेड़ पर फंसे बाज को बचाया!

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

रुड़की, 1 मार्च। हरिद्वार पुलिस और फायर सर्विस टीम ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की। विशालकाय पेड़ पर चाइनीज मांझे में फंसे एक बाज को सुरक्षित बचाकर उसकी जान बचाई। यह साहसी रेस्क्यू ऑपरेशन फायर स्टेशन रुड़की की टीम ने अंजाम दिया।

150 फीट ऊंचाई पर ‘मौत के फंदे’ में फंसा था बाज

ऊंचे पेड़ की टहनी में चाइनीज मांझे में फंस गया था।

घटना पुलिस चौकी बीटीगंज, थाना सिविल लाइन क्षेत्र की है, जहां एक बाज 150-200 फीट ऊंचे पेड़ की टहनी में चाइनीज मांझे में फंस गया था। मांझे के कारण उसकी हालत गंभीर होती जा रही थी और अगर समय रहते उसे बचाया नहीं जाता, तो उसकी जान जा सकती थी।

जान पर खेलकर किया गया रेस्क्यू

सूचना मिलते ही फायर यूनिट रुड़की के लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबल चालक विपिन सिंह तोमर ने बिना समय गंवाए पेड़ पर चढ़कर अपनी जान जोखिम में डालते हुए बाज को सकुशल नीचे उतारा। इसके बाद बाज को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी गई, जिससे उसकी स्थिति में सुधार हुआ।

स्थानीय लोगों ने सराहा फायर टीम का साहस

रेस्क्यू ऑपरेशन को देखकर मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी अंशु चौधरी और स्थानीय लोगों ने फायर सर्विस टीम के इस बहादुरी भरे कार्य की जमकर प्रशंसा की। लोगों ने फायर टीम को असली हीरो बताया, जो न सिर्फ इंसानों बल्कि बेजुबान जीवों की रक्षा के लिए भी हर वक्त तत्पर रहते हैं।

रेस्क्यू टीम के जांबाज सदस्य:

✔ लीडिंग फायरमैन – अतर सिंह राणा

✔ चालक – विपिन सिंह तोमर

✔ फायरमैन – विपिन सैनी

✔ फायरमैन – सुनील बन्दोलिया

✔ फायरमैन – शंकर कुमार

फायर सर्विस टीम का यह सराहनीय कार्य दर्शाता है कि सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि परिंदों की जान बचाने के लिए भी हमारे सुरक्षा बल हर मुश्किल में डटकर खड़े हैं!

यह भी पढ़ें 👉 अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, भगवानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *