सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
देहरादून: ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर एक महिला को भारी चूना लगा। फ्लिपकार्ट से 872 रुपये की साड़ी खरीदने के चक्कर में उसे 83,000 रुपये की साइबर ठगी का शिकार होना पड़ा।
क्या हुआ पूरा मामला ?
बालावाला क्षेत्र की निवासी ऋचा गोदियाल ने 25 जनवरी को फ्लिपकार्ट से साड़ी ऑर्डर की थी, जिसकी डिलीवरी 30 जनवरी को होनी थी। लेकिन 26 जनवरी की शाम उनके पास एक फोन आया।

फोन करने वाले ने खुद को दयाशंकर मिश्रा बताया और ऑर्डर कैंसिल कर दोबारा बुक करने की सलाह दी। ठग ने फर्जी फ्लिपकार्ट आईडी कार्ड और आधार कार्ड भेजकर महिला को विश्वास में ले लिया। इसके बाद उसने एक खास आईडी (40265) साझा करने को कहा, जो असल में ट्रांजेक्शन को मंजूरी देने का तरीका था।

महिला ने निर्देशानुसार प्रक्रिया पूरी की, जिससे उसके खाते से चार अलग-अलग ट्रांजेक्शनों में कुल 83,389 रुपये कट गए।
पुलिस जांच में जुटी
पीड़िता ने तुरंत रायपुर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सावधान रहें ! ऐसे जालसाजों से बचने के लिए:
✔ किसी भी अजनबी कॉल पर बैंक या ओटीपी से जुड़ी जानकारी न दें।
✔ शॉपिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर संपर्क करें।
✔ यदि ठगी का शिकार हो जाएं, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।
ऑनलाइन शॉपिंग करें, लेकिन सतर्क रहें!
यह भी पढ़ें 👉 ज्वालापुर में सस्ते गल्ले की दुकान पर सिटी मजिस्ट्रेट की कार्रवाई, 161 कट्टे चावल व 3 कट्टे गेहूं अधिक पाए गए