"हरिद्वार में सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत सांसद खेल महोत्सव-2025 की बैठक में संबोधित करते हुए""हरिद्वार में सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत सांसद खेल महोत्सव-2025 की बैठक में संबोधित करते हुए"
सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…

सांसद खेल महोत्सव-2025 का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत देश भर में किया जा रहा है और हरिद्वार में इसकी तैयारियों को लेकर सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में युवा कल्याण, खेल विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय और भाजपा पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य महोत्सव की तैयारी और उसमें अधिकतम युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।

सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं है बल्कि युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और राष्ट्रीय चेतना जगाने का एक महाअभियान है। उन्होंने स्मरण कराया कि 29 अगस्त 2025 को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हरिद्वार से इस महोत्सव के पंजीकरण अभियान की शुरुआत की गई थी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवा शक्ति को दिशा देने और राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प है।

आयोजन की रूपरेखा न्याय पंचायत, विधानसभा और संसदीय स्तर पर 21 सितम्बर से शुरू होगी। इसमें अंडर-17 और 17+ श्रेणी के महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। हरिद्वार जिले से अब तक सैकड़ों खिलाड़ी पंजीकरण कर चुके हैं और सांसद ने निर्देश दिए हैं कि 20 सितम्बर तक जिले के हर विद्यालय और महाविद्यालय से न्यूनतम 10 प्रतिभागियों का पंजीकरण अनिवार्य किया जाए। हरिद्वार के लगभग 2400 विद्यालयों से भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है। पंजीकरण की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है और खिलाड़ी sansadkhelmahotsav.in पोर्टल पर जाकर व्यक्तिगत या टीम दोनों रूपों में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

सांसद रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजन की सफलता के लिए सभी विभाग सक्रिय और समन्वित भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए वर्चुअल माध्यमों से भी छात्रों को प्रेरित किया जाए और महोत्सव का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाए ताकि अधिकतम रजिस्ट्रेशन हो सकें। उन्होंने स्थानीय और लोकप्रिय खेलों जैसे कबड्डी, एथलेटिक्स (400 मीटर और 200 मीटर), वॉलीबॉल, पिठ्ठू, खो-खो, रस्साकशी और फुटबॉल को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उनका कहना था कि ये खेल न केवल युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं बल्कि उनमें टीम भावना और सकारात्मक सोच भी विकसित करते हैं और नशे की प्रवृत्ति से दूर रखते हैं।

सांसद ने कहा कि यह आयोजन युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास प्रदान करेगा। खेलों के माध्यम से युवा अपने जीवन को नई दिशा दे सकते हैं और देश को गौरव दिला सकते हैं। यह महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का एक अभियान है। सांसद ने विश्वास जताया कि इस आयोजन से निकली प्रतिभाएं भविष्य में भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और ओलंपिक में करेंगी और देश का नाम रोशन करेंगी।

इस अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिद्वार आशुतोष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रुड़की डॉ. मधु सिंह, मेयर हरिद्वार किरण जैसल, रुड़की मेयर, चारों महामंत्री, प्रदेश मंत्री श्यामवीर सैनी, परियोजना निदेशक डीआरडीए के.एन. तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह महोत्सव युवाओं में खेल भावना और फिट इंडिया आंदोलन को मजबूत करेगा। यह प्रयास युवाओं को नशे और नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रखकर उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करेगा। यह आयोजन हरिद्वार ही नहीं बल्कि पूरे देश में खेलों की नई ऊर्जा जगाने और भारत के खेल भविष्य को मजबूत करने में ऐतिहासिक साबित होगा।

यह भी पढ़ें“मंगलौर कोतवाली में थाना दिवस: आम जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान, पुलिस की पहल से बढ़ा भरोसा”

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

यदि आप किसी विज्ञापन या अपने क्षेत्र/इलाके की खबर को हमारे न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर प्रकाशित कराना चाहते हैं, तो कृपया 7060131584 पर संपर्क करें। आपकी जानकारी को पूरी जिम्मेदारी और भरोसे के साथ प्रसारित किया जाएगा।”

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *